Advertisement
ऑनर किलिंग : प्रेमी युगल की हत्या कर पंखे से लटकाया
प्रेमिका से मिलने गया था घर जहानाबाद/रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के घोसी गांव में मंगलवार की रात एक नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी युवक की हत्या कर दी गयी. बुधवार की सुबह दोनों के शव लड़की के घर के एक कमरे में पंखे के हुक से लटके हुए मिले. दोनों को एक ही साड़ी […]
प्रेमिका से मिलने गया था घर
जहानाबाद/रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के घोसी गांव में मंगलवार की रात एक नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी युवक की हत्या कर दी गयी. बुधवार की सुबह दोनों के शव लड़की के घर के एक कमरे में पंखे के हुक से लटके हुए मिले. दोनों को एक ही साड़ी से लटकाया गया था.
मृत युवक के शरीर पर पिटाई के कारण जख्मों के कई निशान थे. पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया ऑनर किलिंग की संभावना जतायी जा रही है और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है. सूचना पाकर एसपी मनीष और एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि फिलहाल यह प्रतीत हो रहा है कि प्रेम प्रसंग में दोनों की हत्या की गयी है.
वहीं, पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो लड़की का करीब 10 वर्षीय छोटा भाई ही घर में मिला, अन्य परिजन गायब थे. बताया जाता है कि लड़का और लड़की दोनों घोसी गांव के ही निवासी थे. मृतकों में रामायण शरण सिंह का पुत्र प्रकाश कुमार (19 वर्ष) और लड़की शत्रुघ्न सिंह की पुत्री आयुषी कुमारी (17 वर्ष) है. बताया जाता है कि दोनों के बीच पूर्व से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात में युवक चुपके से लड़की के घर गया था. सुबह में दोनों के शव साड़ी के फंदे से पंखे के हुक से लटके पाये गये. परसबिगहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एसआई आशुतोष कुमार, शकुराबाद थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
एसपी ने बताया कि युवक के शरीर पर कई जख्म पाये गये हैं, जिससे प्रतीत होता है कि पहले पिटाई की गयी है. उसके बाद हत्या कर शवों को पंखे के हुक से लटकाया गया, ताकि इसे आत्महत्या करार दिया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement