17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से पहले तटबंधों की सुरक्षा के लिए अधिकारी को सचेत रहने की जरूरत

साप्ताहिक बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय बैठक हुई. बैठक में संभावित बाढ़ के मद्देनजर तैयारियां, विशेषकर पिछले वर्ष बाढ़ के समय टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, आवागमन की सुविधा, नहरों व नालों से अतिक्रमण को हटाने, तटबंधों की […]

साप्ताहिक बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश

जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय बैठक हुई. बैठक में संभावित बाढ़ के मद्देनजर तैयारियां, विशेषकर पिछले वर्ष बाढ़ के समय टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, आवागमन की सुविधा, नहरों व नालों से अतिक्रमण को हटाने, तटबंधों की सुरक्षा एवं मरम्मत के लिए उसका निरीक्षण करने पर जोर दिया. डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बाढ़ में ध्वस्त सड़कों तथा आवागमन के महत्वपूर्ण मार्गों का अच्छी तरह से निरीक्षण करते हुए जहां आवश्यकता हो वहां सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजें.
साथ ही सड़कों एवं नहरों का निरीक्षण करते हुए उसकी मरम्मत करायी जाये, जिससे बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो. जिले में तटबंधों, नदियों, नहरों एवं मुख्य मार्गों का जहां बाढ़ आने की संभावना रहती है,
उसका निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं, पीएचईडी को पूरे जिले में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए चापाकलों तथा पानी टंकी का निरीक्षण कराने को कहा. बैठक में अन्य विभागों के अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. साथ ही उन्हें आपसी समन्वय के साथ विकास कार्य में तेजी लाने को कहा गया. बैठक में सभी सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें