कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड नंबर 7 की गलियों का लिया जायजा
Advertisement
बरसात से पहले होगी गंदे पानी के निकास की व्यवस्था
कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड नंबर 7 की गलियों का लिया जायजा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की प्रगति का किया निरीक्षण जहानाबाद : बरसात पूर्व शहर के विभिन्न वार्डों से गंदगी और जल-जमाव की समस्या दूर करने के लिए नगर पर्षद प्रशासन ने पहल शुरू की है. साथ ही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बन […]
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की प्रगति का किया निरीक्षण
जहानाबाद : बरसात पूर्व शहर के विभिन्न वार्डों से गंदगी और जल-जमाव की समस्या दूर करने के लिए नगर पर्षद प्रशासन ने पहल शुरू की है. साथ ही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बन रहे मकानों की अद्यतन स्थिति का भी निरीक्षण शुरू किया है. निर्माणाधीन कई आवासों की दूसरी किस्त की राशि लाभान्वितों को देने के लिए भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. डीएम आलोक रंजन घोष के निर्देश पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी घूम-घूम कर वार्डों का जायजा ले रहे हैं. बुधवार को उन्होंने नगर पार्षद धर्मपाल सिंह यादव एवं विभाग के अन्य कर्मियों के साथ वार्ड नंबर 7 के उन स्थानों का जायजा लिया, जहां गंदे पानी की निकास की समस्या है.
अलगना नाला की भी उन्होंने स्थिति देखी. जहानाबाद रेलवे स्टेशन से सटे पश्चिम एसएन सिन्हा काॅलेज रोड से उत्तर टेनीबिगहा एवं इसके विभिन्न टोले वार्ड नंबर 7 में आते हैं. इस वार्ड से अलगना नाला भी बहता है, जिसका निकास डीएम आवास के ठीक सामने एनएच 83 को क्रॉस कर पूरब दिशा की ओर होता है. समस्या यह है कि इस वार्ड से गुजरे अलगना नाला की हालत ठीक नहीं है. वह जाम है और उसका पक्कीकरण भी नहीं हुआ है. परिणाम यह हो रहा है कि लोगों के घरों से गंदे पानी का निकास समुचित ढंग से नहीं होता.
रेलवे लाइन से पश्चिम आम लोगों की परती जमीन पर जल-जमाव होने से खेती मारी जा रही है. उक्त वार्ड की कई गलियां ऐसी हैं, जहां न तो नाली की व्यवस्था है और न ही उसका पक्कीकरण हुअा है. बारिश होते ही मोहल्ले के लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. नगर पर्षद धर्मपाल यादव ने नगर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. कार्यपालक पदाधिकारी ने टेनीबिगहा, मांझी टोला, कॉलेज रोड से उत्तर की गलियां,
टेनीबिगहा का सहबाजपुर टोला के आस-पास के इलाका समेत अन्य कई स्थानों का घूम-घूम कर जायजा लिया. पार्षद ने अलगना नाला की सघन उड़ाही कराने, गंदे पानी के निकास के लिए नाला बनवाने और कच्ची गलियों का पक्कीकरण कराने के सुझाव दिये. उन्होंने बताया कि नगर पर्षद की बैठक में भी उक्त समस्याओं को रखा जायेगा और समाधान के उपाय किये जायेंगे. इसके एक दिन पूर्व डीएम के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी ने जल-जमाव वाले अन्य वार्डों की गलियों का जायजा लिया था. उस दौरान कई नगर पार्षद और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे.
निर्माणाधीन मकानों का किया भौतिक सत्यापन
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत वैसे लोगों को दो लाख रुपये मकान बनाने के लिए सहयोग राशि दी जाती है, जिनका अपना घर नहीं है. इसके तहत ऑनलाइन 195 आवेदन दिये गये थे,
जिसमें 70 को सत्यापित कर मकान निर्माण के लिए राशि निर्गत की गयी है. प्रथम किस्त के रूप में 68, द्वितीय किस्त के रूप में 25 और तृतीय किस्त के रूप में 10 लाभान्वितों को राशि दी गयी है. फर्स्ट, सेकंड एवं थर्ड किस्त के रूप में क्रमश: 50 हजार, 1 लाख और 50 हजार रुपये देने का प्रावधान है. वार्ड नंबर 7 में भी कई लोगों को प्रथम किस्त की राशि आवास निर्माण के लिए दी गयी थी. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने उन लाभान्वितों के निर्माणाधीन घरों का जायजा लिया, जिन्हें प्रथम किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपये दिये गये थे. भौतिक सत्यापन कर संतोषजनक स्थिति पाये जाने पर दूसरी किस्त की राशि का भुगतान किया जायेगा.
जलजमाव की समस्या का होगा समाधान
वार्ड नंबर सात समेत शहर के अन्य वार्डों में जल-जमाव की समस्या को दूर करने के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. वार्डों का निरीक्षण किया जा रहा है. नालियों की उड़ाही करायी जा रही है. अलगना पइन की उड़ाही का भी काम शुरू किया गया है. बरसात पूर्व सघन उड़ाही करा लेने का लक्ष्य है. जिन स्थानों पर नाला-नाली की समस्या है, उसका निर्माण मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कराया जाना है. इसके लिए निविदा का भी प्रकाशन कर दिया गया है.
संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement