जहानाबाद : अपने को बैंक का अधिकारी बताकर जालसाजों ने ऑनलाइन शॉपिंग कर एक एएसआई को 20 हजार रुपये की चपत लगा दी. यह घटना पटना जिला के भगवानगंज थाने के गोखुला निवासी एएसआई संजय कुमार के साथ 14 मई को घटी. मंगलवार को उन्होंने नगर थाने को सूचना दी है. उक्त पुलिसकर्मी पहले जहानाबाद में पदस्थापित थे. फिलहाल वे पटना में पदस्थापित हैं.
उन्होंने बताया कि अपने को बैंक का अधिकारी बता एक व्यक्ति मुंबई से फोन किया और खाता बंद होने का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछ लिया.कुछ ही देर के बाद उनके खाते से 20 हजार रुपये निकासी होने का मैसेज आया. तहकीकात के क्रम में पता चला कि उनके रुपये से ऑनलाइन शॉपिंग की है.