जहानाबाद नगरद : विधानसभा उपचुनाव को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष ने सोमवार को एसएस काॅलेज में बनने वाले स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष एवं मेटेरियल डिस्पैच का निरीक्षण किया.
डीएम ने निर्देश दिया कि अब मतदान का समय निकट है. वज्रगृह निर्माण संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूरी करें. साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के लिए आस-पास की जगहों का निरीक्षण भी किया गया. डीएम के साथ एसडीओ परितोष कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे. डीएम ने कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी प्रतिवेदन समय पर तैयार करायें. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में कार्य करें.
पैरा मिलिट्री फोर्स की छह कंपनी पहुंचीं : रतनी. आगामी 11 मार्च को होने वाले मतदान को लेकर प्रखंड क्षेत्र में छह कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स की पहुंच गयीं. बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए रतनी में आठ कंपनी फोर्स आना है, जिसमें छह कंपनी पहुंच गयीं हैं. उन्होंने बताया कि नोआवां, किंदुई, नेहालपुर, खजूरबाना, पंडौल व शकुराबाद विद्यालय में इन लोगों को ठहराया गया है, जबकि धरमपुर व घेजन में दो कंपनी फोर्स को रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर भ्रमण कर उन लोगों को सारी सुविधा मुहैया करा दी गयी है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो.
सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें : रतनी. राजकीय मध्य विद्यालय शकुराबाद के प्रांगण में सोमवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीआरपी विनय कृष्णा ने की. उन्होंने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को आगामी 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए विद्यालय में बिजली, पेयजल, शौचालय, बेंच की व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया. वहीं चुनाव के दिन पोलिंग पार्टी के लिए भोजन की व्यवस्था, रसोइया से कराने तथा उसके एवज में 50 रुपये प्रति व्यक्ति के दर से राशि लेने का निर्देश दिया. वर्ष 2017-18 के पिछड़ा, अतिपिछड़ा के बच्चों को छात्रवृत्ति राशि देने के लिए प्री-रिसिप्ट शीघ्र जमा करने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया. वहीं, एमडीएम मीनू के अनुसार संचालित कराने तथा समय से विद्यालय खोलने व बंद करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एमडीएम साधनसेवी महेश कुमार सिन्हा के अलावे सभी संकुल समन्वयक उपस्थित थे.