जहानाबाद/रतनी : परसबिगहा थाने की पुलिस ने बैजनाथ बिगहा गांव स्थित खलिहान में बुधवार की रात छापेमारी कर वहां छिपाकर रखी हुई 240 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है. जब्त की गयी शराब पंजाब निर्मित है, जिसे बिक्री करने के उद्देश्य से लाया गया था और खलिहान में गड्ढा खोदकर रखा गया था. छापेमारी का […]
जहानाबाद/रतनी : परसबिगहा थाने की पुलिस ने बैजनाथ बिगहा गांव स्थित खलिहान में बुधवार की रात छापेमारी कर वहां छिपाकर रखी हुई 240 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है. जब्त की गयी शराब पंजाब निर्मित है, जिसे बिक्री करने के उद्देश्य से लाया गया था और खलिहान में गड्ढा खोदकर रखा गया था. छापेमारी का नेतृत्व परसबिगहा के थानाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने की. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना दी गयी थी कि उक्त गांव में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जायी गयी है.
स्थल की भी जानकारी पुलिस को दी गयी थी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गांव निवासी आशिक कुमार के घर के सामने खलिहान में छापा मारा और वहां खुदाई करायी तो 750 एमएल के 80 और 375 एमएल के 160 बोतल पंजाब निर्मित शराब जब्त हुई. जिस जगह पर शराब छिपाकर रखी गयी थी, वहां कुछ कूड़े-कचरे को रख दिया गया था.
इस सिलसिले में परसबिगहा थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है, जिसमें उत्पाद अधिनियम के तहत आशिक कुमार नामक ग्रामीण को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. शराब का कारोबार करने के आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस उसके कुछ संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. नामजद अभियुक्त फरार है.
जमीन में गड्ढा खोदकर छिपाकर रखी गयी थी पंजाब निर्मित शराब
सूचना पर बैजनाथ बिगहा गांव में पुलिस ने की छापेमारी
परसबिगहा थाने में दर्ज की गयी एफआईआर