कड़ौना ओपी के वाजिदपुर गांव से पकड़ा गया मोस्ट वांटेड
Advertisement
भाकपा-माओवादी संगठन का पूर्व एरिया कमांडर गिरफ्तार
कड़ौना ओपी के वाजिदपुर गांव से पकड़ा गया मोस्ट वांटेड नक्सली कई कांडों का है चार्जशीटेड जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत वाजिदपुर गांव में मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर गांव निवासी नक्सली नेता शत्रुघ्न यादव को गिरफ्तार लिया. पकड़ा गया व्यक्ति भाकपा-माओवादी संगठन का पूर्व एरिया कमांडर है. उसके […]
नक्सली कई कांडों का है चार्जशीटेड
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत वाजिदपुर गांव में मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर गांव निवासी नक्सली नेता शत्रुघ्न यादव को गिरफ्तार लिया. पकड़ा गया व्यक्ति भाकपा-माओवादी संगठन का पूर्व एरिया कमांडर है. उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट निर्गत था. कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. कड़ौना ओपी पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए मुखबिरों को लगा रखा था. मंगलवार को गांव स्थित अपने घर में उसके ठहरने की सूचना कड़ौना ओपी प्रभारी राजाराम को मिली थी. त्वरित कार्रवाई कर प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों ने रात में उसके घर की चौतरफा घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. शत्रुघ्न यादव की पहले भी गिरफ्तारी हुई थी लेकिन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह रिहा किया गया था.
वर्ष 1990-2000 के दशक में शत्रुघ्न यादव माओवादियों का एरिया कमांडर था. वह जहानाबाद के उत्तरी-पश्चिमी इलाके का वह इंचार्ज रहा था. संगठन ने उसके ऊपर नक्सली आंदोलन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. पुलिस के अनुसार कई नक्सली कांडों एवं हत्या के मामले में उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अलावा 17 सीएलए एक्ट के तहत कांड दर्ज किये गये थे. यह भी बताया गया है कि मोस्ट वांटेड शत्रुघ्न यादव के विरुद्ध नक्सली कांडों में चार्जशीट भी दाखिल किया गया है. जिस मामले में उसे जमानत मिली थी, उसमें उसका बेल रद्द हो गया था और कोर्ट से उसे पकड़ने के लिए नन बेलेबल वारंट निर्गत किया गया था. बुधवार को पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement