17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह और दहेज कानूनन जुर्म

जहानाबाद नगर : 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला की सफलता को लेकर जन-जागरूकता के लिए गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान को समाप्त करने तथा मानव शृंखला में अपने परिवार के साथ […]

जहानाबाद नगर : 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला की सफलता को लेकर जन-जागरूकता के लिए गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान को समाप्त करने तथा मानव शृंखला में अपने परिवार के साथ भाग लेने को कहा गया.

डीएम ने कहा कि जिले की छात्राओं द्वारा यहां आकर जिला स्तर के मंच पर दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान के संबंध में बेबाक एवं स्पष्ट रूप से उन्होंने अपना विचार रखा. 163 किलोमीटर पथ पर हम मानव शृंखला के रूप में एक साथ खड़े होकर एक ऐतिहासिक क्रांति का गवाह बनेंगे. जगह-जगह मेडिकल टीम, पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. वहीं एसपी मनीष ने कहा कि एक कर्मवीर की तरह आप मानव शृंखला को समर्थन देकर इन कुरीतियों को समाप्त करेंगे ऐसा हमें विश्वास है. जिला पर्षद अध्यक्षा आभा रानी ने कहा कि अब बाल विवाह की बात करना तथा दहेज लेना शर्म की बात है. वहीं डीडीसी रामरूप प्रसाद ने कहा कि अपनी प्रतिबद्धता एवं एकजुटता दिखाने के लिए 21 जनवरी को मानव शृंखला बनाने के लिए एक साथ खड़े होंगे. इधर मखदुमपुर प्रखंड में बाइक रैली निकाली गयी जिसका उद्घाटन एसडीओ द्वारा किया गया.

गांधी मैदान में विभिन्न खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन : स्थानीय गांधी मैदान में मानव शृंखला के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता के लिए विभिन्न खेलकूद के कार्यक्रमों तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. डीएम आलोक रंजन घोष ने खेलों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की अपार संभावनाएं है. दिव्यांग बच्चों ने नींबू चम्मच दौड़, तीन पहिया, साइकिल रेस में भाग लिया. विद्यालय की छात्राओं द्वारा जलेबी दौड़ कार्यक्रम में भाग लिया गया. इन समस्त कार्यक्रमों में भाग लेने वाले दिव्यांग छात्रों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया. डीएम द्वारा दहेज उन्मूलन तथा बाल विवाह के विरोध में आकर्षक पोस्टर का पुरस्कार छात्राओं को दिया गया. इसमें शुभम कुमारी को प्रथम, स्वाती को द्वितीय तथा प्रिति को तृतीय स्थान मिला. डीएम द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान को सभी प्रखंडों एवं पंचायत तथा टोलों में ले जाकर लोगों जन समर्थन प्राप्त करने का आह्वान किया.
कस्तूरबा की बच्चियां आज पेश करेंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम : डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि 19 को गांधी मैदान में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय समस्त सातों प्रखंड की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रचनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावकों के लिए भी विभिन्न खेलों का आयोजन होगा.
जीविका दीदियों ने झोंकी ताकत : जिले में चल रहे मानव शृंखला की सफलता के लिए जीविका दीदियों ने अपने ग्राम समूह के माध्यम से पूरी ताकत झोंक दी है. समूहों द्वारा गांव-गांव में रैली, मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास तथा मशाल जुलूस ने मानों जिले में क्रांति ला दिया हो. इधर मखदुमपुर के बीपीएम संजय कुमार ने बताया कि सुगांव मध्य विद्यालय में ग्राम दीदियों की बैठक की गयी और मानव शृंखला पूर्वाभ्यास भी कराया गया. वहीं रतनी-फरीदपुर प्रखंड में अनुभव महिला ग्राम समिति द्वारा बंधुबिगहा एवं पंडौल में रैली निकाल कर पूर्वाभ्यास किया. इधर, घोसी प्रखंड क्षेत्र में उबेर पंचायत में ग्राम समिति के महिलाओं द्वारा पूर्वाभ्यास कराया गया.
वहीं सदर प्रखंड के कल्पा में अमर ज्योति ग्राम संगठन द्वारा रैली निकाल पूर्वाभ्यास किया गया. इधर मोदनगंज के ओयाना में मां शारदें महिला ग्राम समिति द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. इधर हुलासगंज में विकास तथा सरस्वती महिला ग्राम समिति के महिलाओं ने रुस्तमपुर, खौना तथा कोकरसा में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. इस बात की जानकारी घोसी बीपीएम संजीव कुमार, हुलासगंज बीपीएम राकेश रोशन, काको पूनम कुमारी, जहानाबाद मुकेश कुमार, रतनी के राकेश कुमार गुप्ता तथा मोदनगंज के बीपीएम देवेंद्र कुमार ने दी.
मानव शृंखला में शामिल होने की अपील : काको प्रखंड क्षेत्र के डेढ़सैया पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन दक्षिणी में आमसभा का आयोजन किया गया, अध्यक्षता प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी राजीव कुमार ने की. आमसभा में बुद्धिजीवी, ग्रामीण एवं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, शिक्षक, राजस्व कर्मचारी, वार्ड सदस्य शामिल हुए. आमसभा के माध्यम से बनने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की गयी.
मानव शृंखला को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोग व कार्यक्रम में शामिल डीएम, एसपी, डीडीसी व अन्य.
लोजपा भी लेगी भाग
लोक जनशक्ति पार्टी भी मानव शृंखला में बढ़-चढ़ कर भाग लेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान एवं केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर जिलाध्यक्ष हेमंत शरण उर्फ कुंदन शर्मा ने पार्टी के सभी अधिकारियों को मानव शृंखला में बढ़-चढ़ कर भाग लेने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें