जहानाबाद : मंगलवार को आहूत नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नहीं हो सकी. कई नगर पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमाना रवैया अपनाने और पारित योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं कराये जाने से क्षुब्ध होकर बैठक का बहिष्कार कर दिया और व्यवस्था के प्रति नाराजगी व्यक्त की. नगर पार्षदों का कहना था कि नये बोर्ड के गठन के आठ माह हो गये,
लेकिन पूर्व की बैठक में पारित प्रस्तावों के तहत चयनित विकास योजनाओं का काम अब तक शुरू नहीं कराया गया. वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कई बार कार्यपालक पदाधिकारी से योजनाओं का क्रियान्वयन कराने को कहा गया लेकिन उनका व्यवहार उपेक्षापूर्ण रहा. शौचालय और आवास की उपेक्षित पड़ी योजनाओं के अलावा खराब एलईडी बल्बों को दुरुस्त करने में उदासीनता बरती गयी है.
इन्हीं मामलों को लेकर कई वार्ड पार्षदों का समूह कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष पहुंचा और बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया. पार्षद नजमूल होदा, मुकेश मिश्र, राजू, धर्मपाल सिंह यादव, धनंजय गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, श्वेता देवी, उदय पासवान, मो इकबाल, धीरेंद्र सिंह, संजय कुमार, सुमन देवी, सुशीला देवी, नूरजहां परवीण, जूगनू परवीण, मुशरफ परवीण, सविता देवी बहिष्कार करने वालों में शामिल थे.