आयोजन. घोसी खेल महोत्सव का हुआ समापन
Advertisement
खगड़िया ने बेतिया को हराया
आयोजन. घोसी खेल महोत्सव का हुआ समापन जहानाबाद नगर : घोसी खेल महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. फाइनल मैच में खगड़िया ने बेतिया को 1-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस मुकाबले में खगड़िया टीम की खिलाड़ी रानी भौमिक की अहम भूमिका रही, उन्होंने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी […]
जहानाबाद नगर : घोसी खेल महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. फाइनल मैच में खगड़िया ने बेतिया को 1-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस मुकाबले में खगड़िया टीम की खिलाड़ी रानी भौमिक की अहम भूमिका रही, उन्होंने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के विरोध एक गोल दागकर टीम को विजेता बनाया. विश्वनाथ शरण ट्रस्ट की ओर से आयोजित घोसी खेल महोत्सव के समापन अवसर पर सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के अलावे जदयू जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष कुंदन शर्मा, राजद जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
समापन अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीम को शिक्षा मंत्री ने कप देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से आपसी प्रेम व सद्भाव का माहौल कायम होता है. इस तरह के आयोजन समाज को एकजुट बनाने में मददगार होते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसका लाभ भी खिलाड़ियों को मिल रहा है. घोसी में इस तरह के आयोजन से माहौल काफी बेहतर हुआ है. इसके लिए आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं. इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत तथा मंच संचालन बैद्यनाथ शरण ने किया. समापन अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.
साइक्लोन क्लब ने पीके इलेवन को हराया : जहानाबाद नगर. स्थानीय एरोड्राम स्टेडियम में आयोजित जिला क्रिकेट लीग मैच का एक मुकाबला साइक्लोन क्रिकेट क्लब तथा पीके इलेवन के बीच खेला गया. टॉस जीत कर साइक्लोन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम के खिलाड़ियों ने 27 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गये जिसमें टीम के खिलाड़ी विपुल ने 48 और अमित ने 36 रनों के बहुमूल्य योगदान दिया. जबकि पीके इलेवन के तरफ से राहुल ने शानदार पांच विकेट और प्रकाश ने दो विकेट लिए.
साइक्लोन क्रिकेट क्लब द्वारा दिये गये 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीके इलेवन की टीम मात्र 18 ओवर में 74 रनों पर ही सिमट गयी. टीम के खिलाड़ी प्रकाश ने 17 और अमित ने 11 रनों का योगदान दिया. साइक्लोन टीम के तरफ से अभिषेक ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए शानदार चार विकेट लिए. वहीं अमरेंद्र ने दो मुकेश, धर्मेंद्र, पवन और नितिन ने एक-एक विकेट लिए.
इस तरह से साइक्लोन की टीम ने लगातार दूसरे मैच में 65 रनों से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी. साइक्लोन टीम के अभिषेक को शानदार गेंदबाजी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मो कासिफ ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement