शहर में निकाला विजय जुलूस, बांटी मिठाई, फोड़े पटाखे
जहानाबाद : गुजरात व हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव का परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले में जमकर जश्न मनाया. जीत के जश्न में डूबे भाजपाई की खुशी सोमवार को सर चढ़कर बोल रही थी. भाजपाइयों ने जीत पर शहर में विजय जुलूस निकाला तथा जमकर गुलाल उड़ाये.
विजय जुलूस पटना-गया मार्ग पर आंबेदकर चौक से निकलकर अरवल मोड़, काको मोड़ होते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करते हुए मलहचक, शिवाजी पथ होते हुए अस्पताल मोड़ तक गयी. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता हाथ में कमल छाप का झंडा ले हवा में लहरा रहे थे. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं दिख रहा था. जिधर जुलूस जा रहा था उधर सड़क पर मिल रहे परिचित लोग को कार्यकर्ता गुलाल लगा जीत का इजहार कर रहे थे.
सड़कों पर बिखरे गुलाल से सड़कें भी रंगीन दिख रही थी. डीजे के धुन पर थिरकते कार्यकर्ताओं ने शहर में कई जगहों पर पटाखे फोड़े. जुलूस में शामिल वरीय भाजपा नेता व प्रधान महामंत्री राधा मोहन शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत शर्मा ने जीत का मुख्य श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल प्रबंधन का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा है कि बहुमत हासिल होते ही यह स्पष्ट हो गया है कि आम लोगों का भरोसा भाजपा सरकार के प्रति बढ़ा है. आगामी बिहार में होने वाले चुनाव में भी फायदा पार्टी को मिलेगा. पूर्व जिलाध्यक्ष शशि रंजन, रवि चंद्रवंशी ने भाजपा की जीत को विकास की जीत बताया है.
जुलूस में जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा, उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, अवधेश शर्मा, मीडिया प्रभारी नंद किशोर कुमार, महामंत्री मंटू शर्मा, पूर्व नगर पार्षद सुनीता कुमारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सुधीर शर्मा, अधिवक्ता प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, आलोक कुमार, सत्येंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, राम सेवक शर्मा, अजय गुप्ता, राम विनय शर्मा, मनोज अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.