Advertisement
मीट कारोबारी को मारी गोली, रेफर
सदर अस्पताल में लगी भीड़, दो बार खराब हुआ एंबुलेंस पड़ोसी दुकानदार के साथ मामूली विवाद में हुई हिंसक घटना जहानाबाद : हर के गड़ेरियाखंड मोहल्ले के गबड़ीपर इलाके में रविवार को पूर्वाह्न करीब 8:30 बजे मीट का कारोबार करने वाले दो दुकानदारों के बीच विवाद में एक दुकानदार ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें मो […]
सदर अस्पताल में लगी भीड़, दो बार खराब हुआ एंबुलेंस
पड़ोसी दुकानदार के साथ मामूली विवाद में हुई हिंसक घटना
जहानाबाद : हर के गड़ेरियाखंड मोहल्ले के गबड़ीपर इलाके में रविवार को पूर्वाह्न करीब 8:30 बजे मीट का कारोबार करने वाले दो दुकानदारों के बीच विवाद में एक दुकानदार ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें मो शकील कुरैशी (40 वर्ष) नामक दुकानदार गोली लगने से घायल हो गया.
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी व्यक्ति को पीएमसीएच रेफर किया गया है. उसके दायें गर्दन के नीचे कॉलर बांड के पास गोली लगी है. गोली फंसी हुई हालत में उसे पटना रेफर किया गया है. घटना का वास्तविक कारण क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं है. घायल व्यक्ति का फर्द बयान होने पर ही कारण का पता चलेगा. सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एसके शाही सशस्त्र बलों के साथ अस्पताल में पहुंचे. उन्होंने फिलहाल बताया है कि दो दुकानदारों के बीच हुए मामूली विवाद में गोली मारने की घटना हुई है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शकील कुरैशी सुबह अपनी दुकान पर बैठा था.
उसी दौरान मीट का ही धंधा करने वाले उसके पड़ोसी दुकानदार सोनू कुरैशी कुछ लोगों के साथ आया और शकील को लक्षित कर उसकी दुकान पर 09 एमएम पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. चार चक्र गोलियां चलायी जिसमें एक गोली शकील को लगी. उसके दुकान की दीवार पर भी गोलियों के निशान हैं. शहर के शेखआलमचक मोहल्ले के निवासी अब्दुल रहमान का पुत्र शकील कुरैशी गोली लगने से गिर पड़ा. गोलियां चलने से वहां पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरा मच गयी. फायरिंग कर हथियारबंद युवक वहां से फरार हो गये. इसके बाद लोगों ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया. अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गयी. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया.
दो बार खराब हुआ एंबुलेंस :रेफर किये गये जख्मी युवक को पटना ले जाने के दौरान सदर अस्पताल का 102 एंबुलेंस दो बार खराब हुआ. पहले कनौदी के समीप फिर कड़ौना के पास गाड़ी खराब होने और उस पर सवार मरीज के छटपटाने से परिजन चिंतित हो गये.
सूचना पाकर जहानाबाद सदर अस्पताल से और प्राइवेट तौर पर दो एंबुलेंसों को भेजा गया लेकिन तब तक चालक ने अपनी सूझ-बूझ से एंबुलेंस में हुई गड़बड़ी को दुरुस्त कर मरीज को लेकर पटना प्रस्थान कर गया था.
एक दिन पूर्व मजाक करने को लेकर हुआ था विवाद :गबड़ीपर के इलाके में मीट का धंधा करने वाले कई दुकानदार हैं. तकरीबन एक दर्जन दुकानें संचालित हैं. लोगों ने बताया कि शनिवार को दुकानदारी करने के दौरान उक्त दोनों कारोबारियों के बीच हंसी-मजाक हो रहा था. उसी दौरान किसी बात को लेकर शकील और सोनू उलझ गये थे. सोनू ने सबक सिखाने की धमकी दी थी.
फायरिंग के बाद भागे आरोपित युवक को लोगों ने खदेड़ा. उसके घर पर जाकर खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. कुछ देर के लिए मोहल्ले में बवाल मचा. आरोपित को पकड़ने के लिए नगर थाने की पुलिस उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement