जहानाबाद सदर : नगर सेवा में चलने वाला ऑटो चालकों को शनिवार को भारी पड़ गया. डीएम के निर्देश पर एमवीआई अर्चना कुमारी ने शहरी क्षेत्र में ऑटो चालकों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलायी. जांच के दौरान परिवहन नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में उन्होंने 20 ऑटो को जब्त किया. एमवीआई ने जांच के दौरान बिना पेपर के चलाने, परमिट नहीं रखने,
अगले सीट पर अतिरिक्त सीट लगाने, गैस से संचालित 20 ऑटो को जब्त किया. एमवीआई द्वारा शहरी क्षेत्र में ऑटो चालकों के खिलाफ चलायी गयी जांच अभियान से नगर सेवा ऑटो चालक में हड़कंप मचा है जिसके कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी. विदित हो कि जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना की घटनाएं बढ़ गयी है. सड़क दुर्घटना की ज्यादातर घटना ऑटो दुर्घटना के कारण ही घट रही है.