Advertisement
धान बेचने को करना होगा और इंतजार
लेटलतीफी : जिला स्तर पर कार्य योजना बनने के बाद शुरू होगी खरीद 60 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का है लक्ष्य जहानाबाद नगर : जिले में किसी भी पैक्स तथा व्यापार मंडल द्वारा धान खरीद का कार्य शुरू नहीं किया गया. इसका मुख्य कारण राज्य सरकार से देर से मिले कार्य योजना के बाद […]
लेटलतीफी : जिला स्तर पर कार्य योजना बनने के बाद शुरू होगी खरीद
60 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का है लक्ष्य
जहानाबाद नगर : जिले में किसी भी पैक्स तथा व्यापार मंडल द्वारा धान खरीद का कार्य शुरू नहीं किया गया. इसका मुख्य कारण राज्य सरकार से देर से मिले कार्य योजना के बाद जिले को धान खरीद से संबंधित कार्य योजना बनाना है.
अब जिला स्तर पर कार्य योजना बनाकर टास्क फोर्स की बैठक में उस पर निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद ही खरीद आरंभ होगा. हालांकि सरकार की घोषणा के बाद से ही जिले में धान की खरीद की तैयारी आरंभ करा दिया गया था.
इस वर्ष 60 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 88 पैक्स तथा चार व्यापार मंडल में धान खरीद केंद्र बनाया गया है. धान खरीद के उपरांत 48 घंटे के अंदर किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से धान की कीमत का भुगतान कराया जायेगा. हालांकि धान खरीद के लिए पैक्स को अबतक कैश क्रेडिट उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिले में एक एकड़ पर 20 क्विंटल की दर से धान की खरीद होगी.
अधिकतम एक किसान से 150 क्विंटल धान खरीदा जायेगा. वहीं बटाईदार से 50 क्विंटल धान खरीदा जायेगा.धान वही किसान बेच पायेंगे जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ है. जिन किसानों द्वारा पिछले वर्ष निबंधन कराया गया था उन्हें भी अपने आईडी और पासवर्ड के साथ रिन्यूबल कराना है तभी वे धान बेच पायेंगे. इस वर्ष सरकार द्वारा 1550 रुपये प्रति क्विंटल की दर निर्धारित किया गया है.
जिले में अभी धान भी बिक्री के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है. कई प्रखंडों में तो अभी धनकटनी का कार्य आरंभ ही हुआ है. ऐसे में जहां सरकार के निर्देश के बाद भी धान खरीद शुरू नहीं हुई है. वहीं दूसरी तरफ अधिकांश किसान भी अभी धान तैयार करने में जुटे हुए हैं. वर्तमान समय में जिन किसानों के पास धान उपलब्ध है उसमें नमी अधिक है. जबकि पैक्स द्वारा 17 प्रतिशत तक नमी वाले ही धान की खरीद की जाती है.
ऐसे में धान बेचने वाले किसानों को अभी और इंतजार करना होगा तभी उनका धान बिक पायेगा.
शीघ्र शुरू होगी धान की खरीद
जिले में धान खरीद की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पैक्स तथा व्यापार मंडल को निर्धारित कर लिया गया है. सरकार का निर्देश भी मिल चुका है. टास्क फोर्स की बैठक में अनुमोदन के उपरांत धान की खरीद शुरू हो जायेगा
विद्याभूषण मिश्र, जिला सहकारिता पदाधिकारी
क्या कहते हैं किसान
अभी धान खरीद का कार्य पैक्स द्वारा नहीं किया जा रहा है. कुछ धान तैयार है वहीं अन्य धान की फसल की कटनी कराया जा रहा है. धान की खरीद शुरू हो जाता तो तैयार धान को बेच देते.
विनोद कुमार, अलगना
धान तैयार है लेकिन कोई खरीदार नहीं है. सरकार द्वारा 15 नवंबर से धान खरीद की बात की गयी थी लेकिन अभी तक धान क्रय केंद्र नहीं खुला है. ऐसे में धान बेचने के लिए व्यवसायियों से संपर्क कर रहे हैं.
सुबोध कुमार, धनगावां
धान तैयार है उसे खलिहान में रखे हुए हैं ताकि धान क्रय केंद्र खुलते ही उसे बेच दें लेकिन अब तक कहीं भी धान क्रय केंद्र नहीं खुला है. कई बार तो सहकारिता विभाग से इसकी जानकारी भी ले चुकें हैं.
राधेश्याम शर्मा, अमैन
क्रय केंद्र नहीं खुलने से खलिहान में ही धान रखा हुआ है. ऐसे में धान की बर्बादी भी हो रही है तथा चोरी का डर भी सता रहा है. लेकिन करें तो क्या करें जब तक क्रय केंद्र नहीं खुलता है धान बेचे तो कहां.
सुनील कुमार, अमैन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement