Advertisement
फल्गु नदी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम
घोसी जहानाबाद : स्थानीय थाना क्षेत्र के सरमा गांव के मुसहरी के समीप फल्गु नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. सरमा गांव निवासी शिवशंकर कुमार (12 वर्ष) अपने साथियों के साथ शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन नहाने गया था. नहाने के दौरान शिवशंकर कुमार गहरे पानी में चले जाने से […]
घोसी जहानाबाद : स्थानीय थाना क्षेत्र के सरमा गांव के मुसहरी के समीप फल्गु नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. सरमा गांव निवासी शिवशंकर कुमार (12 वर्ष) अपने साथियों के साथ शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन नहाने गया था. नहाने के दौरान शिवशंकर कुमार गहरे पानी में चले जाने से डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके अन्य साथी नहाकर घर चले गये पर वह जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला.
रात में ही गांव के लोगों ने नदी में भी काफी खोजबीन की पर सफलता नहीं मिली. रविवार की सुबह नदी के पास कपड़ा मिलने पर गांव के लोगों ने खोजबीन की तो बच्चे का शव गहरे पानी में डूबा मिला. हुलासगंज बीडीओ ने बताया कि सरकारी लाभ देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि फल्गु नदी से बालू उठाव के समय ही अत्यधिक गढ्ढा होने के कारण डूबने की घटना हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement