जहानाबाद नगर : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के अंतर्गत मोहन से महात्मा पपेट शो का शुभारंभ मखदुमपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय नेर से हुआ. राजस्थान समग्र सेवा संघ, जयपुर से आए कलाकारों ने कठपुतली नाटक के माध्यम से गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डाल. इस दौरान गांधी जी के बचपन से लेकर उनकी मौत तक के सफर को कठपुतली के माध्यम से बच्चों को दिखाया गया. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार गौतम ने बताया कि कठपुतली शो के माध्यम से बच्चों को गांधीजी के बारे में जानकारी दी गई. बच्चों के लिए गांधीजी के बारे में जानने का यह सशक्त माध्यम है.
उन्होंने बताया कि बच्चों ने इस कार्यक्रम का पूरा लुफ्त उठाया. उन्होंने बताया कि सोमवार को मखदुमपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय नेर और मध्य विद्यालय मखदुमपुर में पपेट शो का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि पपेट शो के लिए जहानाबाद के पांच प्रखंडों का चयन किया गया है. चयनित सभी प्रखंडों में दो-दो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 30 अक्टूबर से मखदुमपुर प्रखंड से यह कार्यक्रम शुरू हुआ है. 31 अक्टूबर को हुलासगंज, 1 नवंबर को घोसी, 2 नवंबर को मोदनगंज और 3 नवंबर को काको प्रखंड में पपेट शो का आयोजन किया
जाएगा. स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक केआरपी, प्रेरक, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक बाहर से आए टीम के कलाकारों को अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं. बाहर से आए कलाकारों में मिथिलेश कुमार, शिवम पटेल, शैलेश दुबे, सूरज कुमार, अनिल कुमार, पंकज कुमार और त्रिलोकी नाथ शामिल है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक शक्ति रंजन ज्योति, केआरपी मंजू कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.