जहानाबाद नगर : जिले में एनएच 83 के निर्माण से संबंधित भू-स्वामियों को उनकी अर्जित जमीन का मुआवजा भुगतान संबंध में 35 गांवों में ग्रामवार शिविर का आयोजन कर मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. इन 35 ग्रामों में से 13 ग्रामों में 30 अक्तूबर से 14 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहानाबाद अंचल अंतर्गत कनौदी ग्राम का 30 अक्तूबर, कल्पा ग्राम का सरकारी विद्यालय, कामदेव बिगहा में 31 अक्तूबर तथा अदलुचक ग्राम का सरकारी विद्यालय कामदेव बिगहा में एक नवंबर को सीओ जहानाबाद की उपस्थिति में शिविर का आयोजन कर मुआवजा भुगतान किया जायेगा.
वहीं मखदुमपुर अंचल अंतर्गत भानेबिगहा ग्राम का सरकारी विद्यालय, भानेबिगहा में दो नवंबर, सोलहंडा ग्राम का सरकारी विद्यालय खलकोचक में तीन नवंबर, लड़ौआ ग्राम के सरकारी विद्यालय में चार नवंबर, पलेया ग्राम के सरकारी विद्यालय पलेया में छह नवंबर, सेरथुआ ग्राम के सरकारी विद्यालय सेरथुआ में सात नवंबर, मीराबिगहा ग्राम का सरकारी विद्यालय में आठ नवंबर, मुस्सीविर्रा सरकारी विद्यालय में नौ नवंबर, नेर सरकारी विद्यालय में 11 नवंबर तथा कोहरा सरकारी विद्यालय में 13 नवंबर को सीओ मखदुमपुर की उपस्थिति में शिविर का आयोजन कर मुआवजा भुगतान किया जायेगा तथा काको अंचल अंतर्गत मई सरकारी विद्यालय में 14 नवंबर को सीओ काको की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया जायेगा.
जिले में एनएच 83 के निर्माण होने से जिले में विकास की गति तेज होने के साथ-साथ लोगों को आवागमन में भी सहूलियत होगी. डीएम आलोक रंजन घोष ने एनएच 83 के निर्माण कार्य में संबंधित भू-स्वामियों से अपील की कि वे अर्जित जमीन का मुआवजा निर्धारित तिथि को शिविर में आकर प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए आप अपनी जमीन को देकर बहुत बड़ा काम कर रहे हैं. इस सड़क निर्माण में जिले में अनेक प्रकार की सकारात्मक गतिविधियां प्रारंभ होंगी.