29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कब्जे से मची रहती थी अफरा-तफरी

राहगीरों को रही थी परेशानी जहानाबाद : रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के बगल से ही राहगीरों के पैदल चलने के लिए नाले के ऊपर फुटपाथ बनाया गया था जिस पर अतिक्रमणकारी काबिज थे. फुटपाथ पर मटन, मुर्गें और मछली की बिक्री की जाती थी. म्यूनिसिपल एक्ट की खुलेआम धज्जियां उड़ाते मांसाहारी कारोबार फुटपाथ पर […]

राहगीरों को रही थी परेशानी

जहानाबाद : रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के बगल से ही राहगीरों के पैदल चलने के लिए नाले के ऊपर फुटपाथ बनाया गया था जिस पर अतिक्रमणकारी काबिज थे. फुटपाथ पर मटन, मुर्गें और मछली की बिक्री की जाती थी. म्यूनिसिपल एक्ट की खुलेआम धज्जियां उड़ाते मांसाहारी कारोबार फुटपाथ पर किया जाता था .
इसके अलावा सड़क पर भी सब्जी बेची जाती थी. फुटपाथ और सड़क पर अवैध ढंग से कारोबार किये जाने से प्रतिदिन सुबह-दोपहर-शाम अफरा-तफरी का माहौल रहता था. एनएच 83 पटना-गया रोड का आधा भाग अवैध कब्जे से त्रस्त रहता था. खरीदारों के द्वारा सड़क पर ही बड़ी संख्या में साइकिल और मोटरसाइकिलें खड़ी कर दी जाती थी. ऐसी हालत में अक्सर दुर्घटनाएं होती थी. दो लोगों की जान भी चली गयी थी. ट्रक जला दिये गये थे, हंगामा मचा था.
अब अवैध कब्जे से फुटपाथ मुक्त हो जाने से उक्त दु:स्थितियों से लोगों को राहत मिलेगी. पैदल राहगीर फुटपाथ का लाभ उठा सकेंगे. फुटपाथी दुकानदार अब एनएच 110 जहानाबाद -एकंगर रोड में कृषि फॉर्म के समीप कारोबार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें