जहानाबाद नगर : जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मोदनगंज प्रखंड के देवरा पंचायत के 8 वार्ड को ओडीए घोषित किया गया. ज्ञात हो कि मोदनगंज प्रखंड का 13 वार्ड दो अक्तूबर को ओडीएफ घोषित किया गया था. ओडीएफ अभियान के समन्वयक रवि मिश्रा तथा देवरा पंचायत के मुखिया अनिल कुमार ने बताया कि जिन वार्डों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने की घोषणा की गयी है उसमें वार्ड नंबर 13,14,15, छोटकी मठ वार्ड नंबर पांच,
नया बिगहा वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर दो, अनंतपुर वार्ड नंबर 11,12 शामिल है. मुखिया ने बताया कि शेष बचे वार्डों को भी दो दिन के अंदर ओडीएफ घोषित किया जायेगा. वहीं दूसरी तरफ अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि आठ अक्तूबर को जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ओडीएफ हुए वार्डों का निरीक्षण कर उन गांवों में सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि का चेक वितरित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि डीएम किस वार्ड का औचक निरीक्षण करेंगे यह अभी तय नहीं है.
वहीं शनिवार को भी जीविका दीदीयों द्वारा जागरूकता अभियान जारी रहा. इसके लिए आठ महिला टीमों का गठन किया गया जिन्हें एक-एक पंचायत की जिम्मेदारी दी गयी. टीम नंबर एक नारी शक्ति ग्राम संगठन को गंधार पंचायत, टीम न0 02 ग्राम संगठन को चंधरिया पंचायत, टीम नंबर तीन कलश ग्राम संगठन को सरिस्ताबाद पंचायत , टीम न0 04 खुशी ग्राम संगठन को रामपुर चरूई पंचायत, टीम नंबर पांच शक्तिशाली ग्राम संगठन को बंधुगंज पंचायत, टीम नंबर छह ग्राम आरती ग्राम संगठन को रूकुनपुरा पंचायत, टीम नंबर सात कुसुम ग्राम संगठन को दौलतपुर अरहिट, टीम नंबर आठ महादेव ग्राम संगठन को मोदनगंज. इन टीमों के द्वारा आज से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. इधर कला जत्था समन्वयक संतोष श्रीवास्तव के अनुसार शनिवार को भी कला जत्था का जन-जागरण सह वातावरण निर्माण कार्य जारी रहा. कला जत्था टीम द्वारा घर की इज्जत, नुक्कड़ -नाटक के अलावा गीत-संगीत के साथ वहां उपस्थित लोगों को शौचालय बनाने की शपथ के साथ बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए भी शपथ दिलायी गयी.