21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात दस बजे गयी बिजली सुबह तीन बजे आयी

जहानाबाद : जिले के शकुराबाद ग्रिड से जुड़े दर्जनों गांव के लोगों को इन दिनों बिजली की आंखमिचौनी से परेशान है. लोग बिजली गुल रहने की वजह से अच्छी नींद लेने को तरस जा रहे हैं. मंगलवार की रात भी शकुराबाद इलाका अंधेरा में डूबा रहा. रात दस बजे के बाद गयी बिजली सुबह तीन […]

जहानाबाद : जिले के शकुराबाद ग्रिड से जुड़े दर्जनों गांव के लोगों को इन दिनों बिजली की आंखमिचौनी से परेशान है. लोग बिजली गुल रहने की वजह से अच्छी नींद लेने को तरस जा रहे हैं. मंगलवार की रात भी शकुराबाद इलाका अंधेरा में डूबा रहा. रात दस बजे के बाद गयी बिजली सुबह तीन बजे के बाद आयी. पांच घंटे बिजली गुल रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गर्मी की वजह से लोग बेचैन दिखे. घरों में सोये लोग पंखे की हवा खाने की आस में रतजगा करते दिखे. बिजली आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है. बिजली कब आयेगी और कब चली जायेगी यह कहना लोगों के समझ से परे हैं.

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कभी फॉल्ट तो कभी तार गिरने के बाद अब पावर की कमी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली कटने पर घरों में लगे इंन्वर्टर भी डिसचार्ज हो रहे हैं तथा बैट्री से चलने वाला डीसी फैन भी जवाब दे रहा है. इलाके के बसंतपुर, करौता, शकुराबाद, रतनी, चैनपुरा, अमैन, आलमपुर, घोसी, फतेहपुर समेत दर्जनों गांव के लोग बिजली कटने की वजह से विभाग की चर्चा सुबह-सुबह ही करते दिखे. बिजली कटने पर घरों में लगे समरसेबल से भी पानी नहीं निकल पाता है. शकुराबाद निवासी अजय कुमार बताते हैं कि दस बजे के बाद गुल हुई बिजली सुबह तीन बजे के बाद आयी. नींद नहीं होने के कारण लोग देर सुबह तक नींद पूरी करने में लगे हैं. गर्मी रहने की वजह से लोगों को बीमारी होने की भी आशंका बनी रहती है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
बिजली ऊपर से कम मिल रही है जिसकी वजह से 11 बजे से लेकर तीन बजे तक बिजली कटी रही. बिजली कटने की मुख्य वजह पावर कम मिलना है. पावर 45 मेगावाट की जरूरत है उसकी अपेक्षा 15 मेगावाट ही बिजली मिल पा रही है, जिससे परेशानी बढ़ी है.
शंभु कुमार, जेई शकुराबाद¯

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें