21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप

घटना. ओकरी -मसौढ़ी रोड में सड़क पर मिला चालक का शव पुलिस के अनुसार,बाइक दुर्घटना में गयी युवक की जान घर से बुलाकर ले गये थे तीन लोग, रिपोर्ट से स्पष्ट होगा मामला शव को उठाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत जहानाबाद : जिले के ओकरी ओपी अंतर्गत बंधुगंज-दयालपुर गांव के निवासी […]

घटना. ओकरी -मसौढ़ी रोड में सड़क पर मिला चालक का शव

पुलिस के अनुसार,बाइक दुर्घटना में गयी युवक की जान
घर से बुलाकर ले गये थे तीन लोग, रिपोर्ट से स्पष्ट होगा मामला
शव को उठाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
जहानाबाद : जिले के ओकरी ओपी अंतर्गत बंधुगंज-दयालपुर गांव के निवासी ट्रक चालक शैलेंद्र कुमार (27 वर्ष) की संदिग्ध मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस के अनुसार चालक की मौत मोटरसाइकिल दुर्घटना में हुई है. घटना शुक्रवार की रात की है. शनिवार को शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. युवक की मौत के बाद देर रात तक घटना स्थल के पास हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ. पोस्टमार्टम के लिए शव को उठाने पर मृतक के परिजन भड़क रहे थे.
दो बार पुलिस वाहन से शव को अपने कब्जे में कर लिया था. परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गयी है और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाये. तीन आरोपितों का नाम परिजन पुलिस को बता रहे थे. सूचना पाकर एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर मामले की गहराई से जांच के बाद समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया तब पोस्टमार्टम के लिए शव को मध्य रात्रि जहानाबाद लाया गया.
घटना के संबंध में मृतक के भाई महेश कुमार ने बताया कि भारथु गांव के निवासी दीपक कुमार समेत तीन लोग शुक्रवार की शाम उसके घर पर आये और एक नयी ट्रक को चलाने की बात कह कर वाहन दिखाने के नाम पर शैलेंद्र को घर से ले गये थे. ढाई-तीन घंटे बाद सूचना मिली कि शैलेंद्र का शव ओकरी मसौढ़ी रोड में एक लेथ मशीन की दुकान के पास सड़क पर पड़ी है. घर के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि शैलेंद्र का सिर क्षत-विक्षत हालत में है. परिजन ईंट-पत्थर से मारकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ओकरी ओपी के प्रभारी रूपेश कुमार का कहना है कि उक्त युवक की मौत बाइक दुर्घटना में होना प्रतीत हो रहा है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ के अनुसार मृतक के परिजनों के द्वारा लगाये गये हत्या के आरोप की जांच की जा रही है. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.
परिजनों से मिलकर मंत्री ने बंधाया धैर्य
इस बीच पटना से गया जा रहे सूबे के शिक्षा और विधि विभाग के मंत्री एवं घोसी के विधायक कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा सूचना पाकर पोस्टमार्टम रूम के पास रुके और मृतक के परिजनों से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त की. परिजन मंत्री से ट्रक ड्राइवर की हत्या किये जाने की बात कह रहे थे. मंत्री ने इस मामले में विधि-संवत कार्रवाई होने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें