21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

प्राधिकार के सचिव ने थानेदारों व बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ की बैठक बचपन बचाओ अभियान का भी लिया जायजा जहानाबाद (नगर) : आगामी नौ सितंबर को व्यवहार परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. लोक अदालत की सफलता के लिए एवं फरियादियों पर लोक अदालत का नोटिस तामील कराने के लिए […]

प्राधिकार के सचिव ने थानेदारों व बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ की बैठक

बचपन बचाओ अभियान का भी लिया जायजा
जहानाबाद (नगर) : आगामी नौ सितंबर को व्यवहार परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. लोक अदालत की सफलता के लिए एवं फरियादियों पर लोक अदालत का नोटिस तामील कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नमिता सिंह ने जहानाबाद एवं अरवल के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में सचिव ने पूर्व में आयोजित लोक अदालत में सफलतापूर्वक नोटिस तामील कराने के लिए आभार व्यक्त करते हुए दोनों जिलों के सभी थानाध्यक्षों से आग्रह किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में भागीदार बनें एवं फरियादियों पर लोक अदालत का नोटिस प्राथमिकता के आधार पर तामील कराएं.
इसके अलावा सचिव ने बचपन बचाओ अभियान के तहत दोनों जिलों के सभी थानों में कार्यरत पारा लीगल स्वयंसेवकों के कार्यों की समीक्षा भी की. सभी स्वयंसेवकों को निर्देश दिया गया कि कर्तव्य के प्रति जागरूक रहकर किशोर अपचारियों के हितों की रक्षा करें. इसके अलावा प्राधिकार के सचिव ने दोनों जिलों की बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ भी बैठक की तथा उन्हें अधिक-से-अधिक बीमा कंपनियों से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम को समझौते के आधार पर निष्पादित करने एवं पीड़ितों को जल्द-से-जल्द दावा भुगतान के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया. बैठक में अधिवक्ता बिंदु भूषण प्रसाद, पवन कुमार, बीमा कंपनी के चंदन कुमार एवं अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें