29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडितपुर गांव में मारपीट के दौरान फायरिंग, नौ गिरफ्तार

रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर शनिवार को दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई. इस दौरान एक गुट की ओर से दो राउंड फायरिंग भी की गयी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के नौ लोगों को गिरफ्तार कर […]

रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर शनिवार को दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई. इस दौरान एक गुट की ओर से दो राउंड फायरिंग भी की गयी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थाने में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं.

बताया जाता है कि महेंद्र यादव और दुलारचंद यादव के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद में शनिवार की सुबह दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और एक पक्ष ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष से महेंद्र यादव की पत्नी अनिता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें कहा गया है कि दुलारचंद यादव सहित पांच लोग लोहे की रॉड लेकर आये और गाली-गलौज करते हुए उसके पति को पीटकर बेहोश कर दिया. इसके बाद सोने की चेन और बाली छीन ली. महिला ने छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया है.
पुलिस के अनुसार इस मामले में दुलारचंद यादव और ललन यादव को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे पक्ष के दुलारचंद यादव के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया है कि सुबह में वह जानवर को खाना दे रहे थे, तभी महेंद्र यादव आकर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर महेंद्र के साथ 10 लोग आ गये और हथियार का भय दिखाकर खदेड़ दिया. वह जान बचाकर भागा तो दो राउंड फायरिंग की गयी, जिसमें वह बाल-बाल बच गये. इस संबंध में पुलिस ने महेंद्र यादव के अलावा पृजपुरा निवासी रामभारथु यादव, संजय यादव, सुनील कुमार, गुड्डु कुमार व टेकारी महमना निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है.
दो गुटों के बीच पूर्व से चल रहा था विवाद
महिला ने घर में घुस कर छेड़खानी करने का लगाया आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें