विरोध . किसान संगठन ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना
Advertisement
किसानों की हो रही अनदेखी
विरोध . किसान संगठन ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना 11 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा स्मार पत्र जहानाबाद : किसानों की उपज का लाभकारी मूल्य देने व कर्ज माफ करने को लेकर जिले के कई किसान संगठन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. धरने की अध्यक्षता […]
11 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा स्मार पत्र
जहानाबाद : किसानों की उपज का लाभकारी मूल्य देने व कर्ज माफ करने को लेकर जिले के कई किसान संगठन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. धरने की अध्यक्षता में किसान महासभा के जिला कमेटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद ने किया. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत धरने में बिहार राज्य किसान सभा,अखिल भारतीय किसान महासभा,ऑल इंडिया कृषक खेत मजदूर संगठन ने धरने में भाग लिया.
धरने के पूर्व सैकड़ों लोगों ने स्वामी सहजानंद संग्रहालय से पैदल मार्च कर किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचे. इस बीच किसानों के हित में लोगों ने कई नारे लगाये. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है. प्रताड़ना से तंग आकर किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को किसानों को लाभकारी मूल्य देना होगा. पूंजीपतियों का सरकार कर्ज माफ करती है, लेकिन किसानों प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाया जाता है. साथ ही किसानों की फसल को क्रय करने के लिए पंचायत स्तर पर क्रय केंद्र खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कृषि ऋण के चलते किसानों की बढ़ती आत्महत्या चिंता का विषय है. किसान ऋण के बोझ तले दबे हुए हैं.
सरकार ऋण वसूली के लिए किसानों को प्रताड़ित करने में लगी है. सरकार के दमनात्मक रवैये से किसान परेशान हैं. किसानों के कर्ज माफी के लिए संगठन सड़क पर उतर रहे संगठन की आवाज दबाने के लिए सरकार उन पर गोलियां बरसा मौत के घाट उतार रही है. ऐसी परिस्थिति में किसानों को एकजुटता दिखा आंदोलन करना होगा. सभा के उपरांत किसान संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिल किसानों के हित में 11 सूत्री मांग से संबंधित स्मार पत्र सौंपा. सभा को संबोधित करने वालों में जिला सचिव जगदीश प्रसाद, नरेंद्र सिंह, संतलाल यादव, जगदीश पासवान, उमाशंकर वर्मा, अंबिका प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement