परेशानी. जहानाबाद-एकंगरसराय एनएच 110 पर वाहनों का परिचालन बंद
Advertisement
नदी की तेज धार में बहा डायवर्सन
परेशानी. जहानाबाद-एकंगरसराय एनएच 110 पर वाहनों का परिचालन बंद नदियों का बढ़ता जल स्तर को देख प्रशासन ने किया अलर्ट कहा, छोटे बच्चों को नदी तट पर न जाने दें अभिभावक जहानाबाद (नगर) : जहानाबाद-एकंगरसराय एनएच 110 पर अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में बने डायवर्सन नदी की तेज धार को झेल नहीं पाया […]
नदियों का बढ़ता जल स्तर को देख प्रशासन ने किया अलर्ट
कहा, छोटे बच्चों को नदी तट पर न जाने दें अभिभावक
जहानाबाद (नगर) : जहानाबाद-एकंगरसराय एनएच 110 पर अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में बने डायवर्सन नदी की तेज धार को झेल नहीं पाया और तेज बहाव के साथ बह गया. डायवर्सन बह जाने से एनएच 110 पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. फिलहाल वाहनचालक वैकल्पिक मार्गों का सहारा ले रहे हैं.
इससे उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. शहरी क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर में अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में विगत सात वर्षों से पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य में लगी एजेंसी का कार्य संतोषजनक नहीं होने के कारण अब तक तीन एजेंसियां बदली जा चुकीं हैं, फिर भी पुल निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है.
ऐसे में वाहनों का परिचालन सामान्य रखने के उद्देश्य से पुल निर्माण में लगी एजेंसी द्वारा डायवर्सन का निर्माण कराया गया था, जिसके सहारे जहानाबाद से काको, मोदनगंज, एकंगरसराय, बिहारशरीफ, नालंदा, राजगीर की ओर जानेवाले वाहनों का परिचालन होता था. वहीं, दरधा पुल के आसपास के दर्जनों गांवों के लोग पैदल इसी डायवर्सन से जिला मुख्यालय आते-जाते थे. बीते सोमवार की शाम से दरधा नदी में पानी का जल स्तर बढ़ने लगा.
जल स्तर जब अधिक बढ़ गया तथा डायवर्सन में कटाव आरंभ हो गया, तो जिला प्रशासन द्वारा डायवर्सन से वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया था. गुरुवार को नदी की तेज धार में डायवर्सन बह गया, जिसके बाद परेशानी और बढ़ गयी. जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त डायवर्सन के दोनों तरफ बोर्ड लगाकर चेतावनी दी गयी है कि इस डायवर्सन का उपयोग न करें, बल्कि वैकल्पिक मार्गों का सहारा लें.
वैकल्पिक मार्गों से चल रहे वाहन : दरधा नदी में अलगना मोड़ के समीप बने डायवर्सन ध्वस्त हो जाने से वाहनचालकों को वैकल्पिक मार्गों के सहारे आना-जाना पड़ रहा है. हालांकि ऐसे में उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. जहानाबाद से काको, मोदनगंज, एकंगरसराय, बिहारशरीफ की ओर जानेवाले वाहनों का परिचालन एसएस कॉलेज रोड तथा घोसी रोड के सहारे किया जा रहा है. ऐसे में जब तक नदी में पानी का बहाव कम नहीं होता तथा डायवर्सन की मरम्मत नहीं होती है, तब तक चालकों को वैकल्पिक मार्गों के सहारे ही वाहनों का परिचालन करना होगा.
प्रशासन ने जल स्तर बढ़ने पर जारी किया अलर्ट
जिले से गुजरनेवाली अधिकतर नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. इसको देख कर जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सभी अधिकारियों को भी जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखने को कहा गया है. जिला प्रशासन द्वारा आमजनों से भी अपील की गयी है कि वे अपने बच्चों को बाढ़ प्रभावित इलाके या नदी तट पर न जाने दें. प्रशासन द्वारा भी नदियों के बढ़ते जल स्तर पर नजर रखी जा रही है, ताकि जरूरत पड़ने पर संभावित इलाकों में बचाव कार्य चलाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement