जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन में सवार एक यात्री का मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे एक उचक्के को खदेड़ कर लोगों ने पकड़ कर रेल पुलिस के हवाले कर दिया. घटना बुधवार की रात करीब 11:30 बजे हुई. पकड़ा गया उचक्का अजित कुमार शकुराबाद थाना क्षेत्र के बंधुबिगहा गांव का निवासी बताया गया है. घटना के संबंध में रेल पुलिस ने बताया कि गजंडी स्टेशन में कार्यरत रेलवेकर्मी धर्मेंद्र कुमार पटना से खुलने वाली 63259 अप पैसेंजर ट्रेन में सवार थे .
वे गया जा रहे थे. जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी. उस दौरान उक्त रेलवेकर्मी अपने मोबाइल फोन से बात कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन खुली तो उचक्का झपटा मारकर उनका मोबाइल फोन छीन कर भागने लगा. उनके साथ-साथ अन्य यात्रियों ने हल्ला मचाया .शोरगुल सुनकर प्लेटफॉर्म पर तैनात पुलिस और अन्य यात्रियों ने उक्त उचक्के को खदेड़ कर धर दबोचा. धीमी रफ्तार रहने के कारण उक्त रेलवेकर्मी भी ट्रेन से उतर गये थे. इस संबंध में उन्होने रेल थाने में मामला दर्ज कराया है.