जहानाबाद सदर : उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग किये जा रहे चाइनीज तार एवं मीटर बिजली विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गये हैं. बिजली विभाग की पहले 30 मेगावाट बिजली की खपत हो रही थी. लेकिन शहरी एवं ग्रामीण इलाके से लोगों द्वारा इन दिनों चाइनीज मीटर एवं तार का उपयोग धड़ल्ले से किये जाने की वजह से इन दिनों 42 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है और करेंट लगने की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक किसानों द्वारा चाइनीज तार व पटवन करने के लिए मोटर का प्रयोग किया जा रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक चाइनीज तार एवं मीटर का प्रयोग किया जा रहा है. इसके कारण बिजली की खपत बढ़ गयी है. वहीं दुर्घटना होने की हमेशा आशंका