लालगंज नगर : थाना क्षेत्र के खरौना पंचायत स्थित मानपुर गांव के नवसृजित विद्यालय के समीप बुधवार की अहले सुबह लगभग 50 लीटर अवैध देशी शराब स्थानीय थाना ने लावारिस हालत में बरामद किया. लालगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गश्ती के दौरान मानपुर नवसृजित विद्यालय के समीप खेत में एक ट्रक की ट्यूब में भरा हुआ देशी शराब मिला. जिसमें लगभग 50 लीटर दारु है. जिसे थाने पर लायी गयी है. वहीं पुलिस छानबीन में लगी हुई है
तथा धंधेबाजों को पकड़ने की हर तरह प्रयास किया जा रहा है. ज्ञात हो कि हाल ही के दिनों में महिला से छेड़खानी, छिनतई एवं लूट-मारपीट की घटनाएं सामने आयी थी, जो इसी मानपुर गांव के मार्ग में होते रहती है. जिसका मुख्य कारण स्थानीय लोगों ने तारी की आर में दारु बेचे जाने और मनचलों की मौजूदगी होने की बात की जिक्र की थी. जिस संबंध में स्थानीय थाना ने वहां जाकर छानबीन भी की थी.