18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ी सी बारिश में शहर हुआ बदहाल

आफत . शहर के मलहचक -हवाई अड्डा रोड पर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल जलजमाव व कीचड़ से सनी सड़क खोल रही विकास कार्यों की कलई मॅार्निंगवॉक करना मुश्किल, मंदिरों तक जाने में भी परेशानी जहानाबाद : जिसकी आशंका थी वहीं हुआ. अभी थोड़ी सी ही बारिश हुई कि शहर का चप्पा-चप्पा अपनी बदहाली पर […]

आफत . शहर के मलहचक -हवाई अड्डा रोड पर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

जलजमाव व कीचड़ से सनी सड़क खोल रही विकास कार्यों की कलई
मॅार्निंगवॉक करना मुश्किल, मंदिरों तक जाने में भी परेशानी
जहानाबाद : जिसकी आशंका थी वहीं हुआ. अभी थोड़ी सी ही बारिश हुई कि शहर का चप्पा-चप्पा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. कोई भी ऐसी सड़क या गली नहीं जहां जलजमाव, कीचड़ और गंध से लोग परेशान न हों. खासकर मलहचक-हवाई अड्डा रोड की तो हालत ऐसी हो गयी है कि उस पर आवागमन करना मुश्किल हो गया है. उक्त सड़क मार्ग के लोक नगर मुहल्ला के पास तो सड़क जानलेवा प्रतीत हो रही है. पैदल राहगीर हो या साइकिल-बाइक सवार व्यक्ति,
कीचड़ के कारण फिसल कर सड़क पर गिर रहे हैं. महिलाएं ,वृद्ध और बच्चों का तो हाल बुरा है. वे सहम-सहमकर उक्त रास्ते पर गुजरने को लाचार हैं. इस बदहाल स्थिति को सुधारने की फिक्र प्रशासन के किसी भी अधिकारी को नहीं है. इस कारण उक्त इलाके में बसने वाले लोग अधिकारियों को कोस रहे हैं. खरी -खोटी बातें कहकर अपनी पीड़ा पर मरहम लगा रहे हैं.
सड़क से पानी निकास की है समस्या :मलहचक-हवाई अड्डा रोड के सटे उत्तर दिशा में अलगना नाला है जो भरा हुआ है. समुचित ढंग से उसकी उड़ाही नहीं किये जाने से थोड़ी सी बारिश होते ही सड़क पर गंदा पानी चल जाता है. अभी रोज कुछ न कुछ बारिश हो रही है. दक्षिण दिशा में बाल्टी फैक्ट्री मोड़ से श्याम नगर में सांईं मंदिर मोड़ तक नाला का निर्माण कराया गया है. सड़क से पानी का निकास हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गयी. नाले के बीच-बीच में छोटे-छोटे छिद्र छोड़े गये हैं
जो पूरी तरह भर चुका है. उक्त पथ से बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों से मिट्टी की ढुलाई की जाती है. नगर पर्षद वारा शहर के कचरे ट्रैक्टर पर लादकर नदी तक ले जाया जाता है. ट्रैक्टरों की हालत ठीक नहीं रहने और ओवर लोडिंग के कारण प्रतिदिन कचरे और मिट्टी सड़क पर गिरते हैं. थोड़ी सी बारिश होते ही सड़क कीचड़ से सन जाती है. परिणाम यह हो रहा है कि दो पहिया वाहन सवार लोग फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. ऐसी घटनाएं न हो इसके उपाय नहीं किये जा रहे हैं. सड़क पर फैली गंदगी की सफाई नहीं हो रही है.
मॉर्निंगवॉक करना भी हुआ मुश्किल :मलहचक, लोक नगर, श्याम नगर के इलाके में पुराने मकानों के अलावा हाल के दिनों में काफी संख्या में नये-नये मकान भी बने हैं. हजारों की आबादी उक्त इलाके में बसती है. मुहल्लों के अलावा शहर से लोग हवाई अड्डा के मैदान में मॉर्निंग वॉक करने जाते हैं, छोटे-छोटे बच्चे खेलने पहुंचते हैं. सरकारी और प्राइवेट कई विद्यालय व कोचिंग सेंटर संचालित हैं.
सड़क के दोनों तरफ व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं, मंदिर हैं, जहां लोग पूजा करने जाते हैं, लेकिन सड़क की बदहाली के कारण सभी परेशान हैं. जलजमाव और कीचड़ रहने से लोगों ने मॉर्निंगवॉक करना फिलहाल बंद कर दिया है. छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में दिक्कतें हो रही हैं. सावन माह शुरू हो गया है. श्रद्धालु महिलाएं और पुरुषों को शिवालयों तक पहुंचने में बेहद कठिनाई हो रही है. साथ ही साथ सांईं बाबा के मंदिर में जाने के लिए भी लोग दूसरे रास्ते का सहारा लेने को विवश हैं.
अविलंब होगी सफाई
अलगना पइन की उड़ाही हो रही है. जो नाला बनाया गया है और सड़क से पानी निकास के लिए जितनी भी छोटी-छोटी नालियां बनायी गयी हैं जाम है. उसकी तुरंत सफाई करायी जायेगी, ताकि सड़क पर जलजमाव नहीं हो. सड़क पर जहां-तहां मिट्टी के ढेर के भी सफाई कराने का निर्देश दिया गया,है ताकि समस्या का समाधान हो सके.
संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें