18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गबन का आरोपित शिक्षक समेत 24 गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर जिले में चलाया गया विशेष अभियान जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर गुरुवार की रात चलाये गये विशेष छापामारी अभियान में जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र से पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक गबन का आरोपित शिक्षक है. प्राप्त खबर के अनुसार छापेमारी में […]

एसपी के निर्देश पर जिले में चलाया गया विशेष अभियान
जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर गुरुवार की रात चलाये गये विशेष छापामारी अभियान में जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र से पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक गबन का आरोपित शिक्षक है.
प्राप्त खबर के अनुसार छापेमारी में हुलासगंज थाना क्षेत्र से दो, काको से तीन, घोसी से तीन, परसबिगहा से दो, शकुराबाद से पांच, मखदुमपुर से एक, नगर थाना से पांच, भेलावर ओपी से एक, ओकरी ओपी से एक एवं विशुनगंज ओपी क्षेत्र से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. गुप्त सूचना पाकर शकुराबाद थाने की पुलिस ने नेहालपुर मोड़ के समीप छापेमारी कर सहायक शिक्षक बबन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. उक्त शिक्षक फिलहाल सम्मत बिगहा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है.
पुलिस के अनुसार वर्ष 2015 में वे चिकसौरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. उस वक्त 12 लाख 39 हजार रुपये की लागत से स्कूल भवन निर्माण कार्य की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गयी थी. शुरुआती दौर में काम हुआ फिर बंद हो गया. वहां से उक्त शिक्षक का तबादला भी हो गया लेकिन उन्होंने निर्माण मद के सरकारी रुपये का सामंजन नहीं किया था. इस संबंध में थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. उनके विरुद्ध वारंट निर्गत था जिसे पुलिस ने एस ड्राइव के दौरान गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें