जहानाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रधान सहायकों की बैठक हुई. स्थापना उपसमाहर्ता अखिलेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि बायोमीटरिक सिस्टम से बनी हाजिरी के आधार पर ही वेतन की निकासी की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी कर्मी बायोमीटरिक सिस्टम से ही अपनी हाजिरी बनाएं.
प्रतिदिन कर्मियों की हाजिरी की कॉपी समाहरणालय में प्रकाशित की जाती है. कौन कर्मी कितने बजे कार्यालय आये और कितने बजे कार्यालय छोड़ दिये यह सबको जानकारी होती है. कर्मियों का वेतन भी बायोमीटरिक हाजिरी के आधार पर ही बनेगा. बैठक में स्थापना उपसमाहर्ता में स्थानांतरित कर्मियों को अपने-अपने स्थानांतरण स्थल पर तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया गया. वहीं, एसी-डीसी बिल के लंबित मामलों, मानवाधिकार, लोक शिकायत, कोर्ट केस आदि से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने को कहा गया, ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके. प्रधान सहायकों को कार्यालय को व्यवस्थित रखने, अभिलेखों को प्रमुखता के आधार पर रखने तथा अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों पर भी नजर रखने को कहा गया. बैठक में सभी विभागों के प्रधान सहायक उपस्थित थे.