वक्ताओं ने कहा, प्रदेश सरकार सभी मुद्दों पर विफल
Advertisement
भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ भाजपा का धरना
वक्ताओं ने कहा, प्रदेश सरकार सभी मुद्दों पर विफल जहानाबाद (नगर) : भाजपा के विभिन्न मंडलों ने मंगलवार को सदर प्रखंड परिसर में धरना दिया. जनहित की समस्याओं, प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध एवं प्रशासनिक पदाधिकारयों की उदासीनता को लेकर आयोजित धरना में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न मुद्दों पर विफल साबित हुई […]
जहानाबाद (नगर) : भाजपा के विभिन्न मंडलों ने मंगलवार को सदर प्रखंड परिसर में धरना दिया. जनहित की समस्याओं, प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध एवं प्रशासनिक पदाधिकारयों की उदासीनता को लेकर आयोजित धरना में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न मुद्दों पर विफल साबित हुई है. धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं बढ़ते अपराध पर चर्चा करते हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर सरकार की नाकामियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन ज्वलंत मुद्दों पर सरकार अगर कार्रवाई नहीं करती है, तो पार्टी द्वारा जन आंदोलन चलाया जायेगा
धरना में तीनों मंडलों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन चुप है. धरना को ज्योति मणि, सुरेश शर्मा, महेश कुमार सिन्हा, सुधीर सिंह, मंटू कुमार, कुणाल कुमार, कृष्णा गुप्ता, सुजीत कुमार, निरंजन कुमार बबलू सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement