17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ओपीडी भवन में संचालित होगा जिला यक्ष्मा केंद्र

कर्मियों को जर्जर भवन से अब मिलेगी मुक्ति जिला यक्ष्मा केंद्र को भवन निर्माण विभाग ने किया था जर्जर घोषित जहानाबाद,नगर : जिला यक्ष्मा केंद्र का संचालन अब ओपीडी भवन में होगा. इसके लिए ओपीडी भवन के प्रथम तल्ले पर दो कमरे उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें केंद्र के कर्मी बैठ कर अपना काम करेंगे. […]

कर्मियों को जर्जर भवन से अब मिलेगी मुक्ति

जिला यक्ष्मा केंद्र को भवन निर्माण विभाग ने किया था जर्जर घोषित
जहानाबाद,नगर : जिला यक्ष्मा केंद्र का संचालन अब ओपीडी भवन में होगा. इसके लिए ओपीडी भवन के प्रथम तल्ले पर दो कमरे उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें केंद्र के कर्मी बैठ कर अपना काम करेंगे. सदर अस्पताल परिसर में संचालित जिला यक्ष्मा केंद्र का अपना भवन था, लेकिन भवन काफी जर्जर होने के कारण कर्मियों द्वारा बार-बार नये भवन की मांग की जा रही थी. भवन को भवन निर्माण विभाग द्वारा भी जर्जर घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद भी
जगह के अभाव में कर्मी इसी जर्जर भवन में
काम करते थे. हालांकि हमेशा उन्हें यह डर सताता रहता था कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. बरसात को देखते हुए वरीय अधिकारियों
के आदेश के आलोक में अस्पताल प्रबंधक द्वारा यक्ष्मा केंद्र संचालन के लिए ओपीडी बिल्डिंग में प्रथम तल्ले पर दो कमरों की व्यवस्था करायी गयी है. जहां केंद्र का संचालन होगा. अब यक्ष्मा केंद्र में काम करने वाले कर्मियों तथा चिकित्सकों को भय से मुक्ति मिलेगी तथा वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तन्मयता से कर सकेंगे. अस्पताल परिसर में बना यक्ष्मा केंद्र भवन विगत पांच वर्षों से जर्जर घोषित था. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा बार-बार इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों से पत्राचार किया जाता था कि केंद्र को किसी अन्य भवन में स्थानांतरित कर दिया जाये, ताकि केंद्र के कर्मी व यहां इलाज कराने आने वाले मरीज भी भयमुक्त होकर अपना इलाज करा सकें. कई वर्षों के प्रयास के बाद आखिरकार अस्पताल प्रबंधक द्वारा नये कमरों का प्रबंध कराया गया. जहां केंद्र का संचालन होगा. ओपीडी भवन जिला यक्ष्मा केंद्र के
बगल में ही स्थित है. ऐसे में यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना
नहीं करना पड़ेगा.
क्या कहते हैं अस्पताल प्रबंधक
केंद्र भवन जर्जर होने के कारण कभी भी यहां हादसा हो सकता था. ऐसे में कर्मियों को बेहतर माहौल मिले इसे देखते हुए ओपीडी भवन के पहले तल्ले पर दो कमरों की व्यवस्था करायी गयी है. जहां अधिकारी व कर्मी बैठ कर काम करेंगे.
कुणाल भारती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें