अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदल कर रुपये उड़ाये
Advertisement
महिला के खाते से की 1.75 लाख की निकासी
अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदल कर रुपये उड़ाये एसबीआइ मेन ब्रांच की एटीएम में वारदात शुक्रवार को भी एक िशक्षिका हुई थी शिकार जहानाबाद : शहर के विभिन्न बैंकों एवं एटीएम के आसपास सक्रिय अपराधियों की कारस्तानी थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन किसी-न-किसी बैंक के खाताधारक के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी […]
एसबीआइ मेन ब्रांच की एटीएम में वारदात
शुक्रवार को भी एक िशक्षिका हुई थी शिकार
जहानाबाद : शहर के विभिन्न बैंकों एवं एटीएम के आसपास सक्रिय अपराधियों की कारस्तानी थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन किसी-न-किसी बैंक के खाताधारक के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी कर उनके खाते से रुपये निकाल लिये जाने की घटना हो रही है. इस बार घोसी थाना क्षेत्र के मईमा गांव की निवासी सुमिंता कुमारी नामक एक महिला के साथ घटना हुई. साइबर अपराधियों ने धोखे से महिला का एटीएम कार्ड बदल दिया और उनके खाते से एक लाख 75 हजार रुपये की निकासी कर ली.
पीड़ित महिला ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला का कहना है कि 21 जून को वह अपराह्न साढ़े तीन बजे बैंक द्वारा निर्गत नये एटीएम कार्ड का पिन कोड लेने एसबीआइ की मुख्य शाखा गयी थी. बैंक में उन्हें बताया गया कि पिन नंबर एटीएम से ही जेनरेट होता है. इस पर वह पासवर्ड लेने जहानाबाद एसबीआइ की मुख्य शाखा के बाहर एटीएम में थी और प्रक्रिया कर रही थी. उसी दौरान 25 वर्षीय एक युवक आया और कहा कि पुराने कार्ड से ही पिन नंबर जेनरेट होता है.
उसने झटका देकर उनका पुराना एटीएम कार्ड गिरा दिया और झांसा देकर बदल दिया. इसके बाद बोला कि 24 घंटे में आपका एटीएम एक्टिवेट हो जायेगा. दूसरे दिन शुक्रवार को उक्त महिला के खाते से एक लाख 75 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. बता दें की शुक्रवार को भी प्रभा कुमारी नामक एक शिक्षिका का एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से अपराधियों ने 30 हजार रुपये की निकासी कर
ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement