17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटे गये आभूषण एक घंटे के अंदर बरामद

खुलासा. स्वर्णकार के ड्राइवर और दुकान के स्टाफ ने मिल कर रची थी साजिस जहानाबाद : रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 1 पर शुक्रवार की रात करीब नौ बजे एक स्वर्णकार के स्टाफ से एक लाख दस हजार रुपये मूल्य के आभूषण लूटने के मामले का रेल पुलिस ने खुलासा कर लिया है. शहर के […]

खुलासा. स्वर्णकार के ड्राइवर और दुकान के स्टाफ ने मिल कर रची थी साजिस

जहानाबाद : रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 1 पर शुक्रवार की रात करीब नौ बजे एक स्वर्णकार के स्टाफ से एक लाख दस हजार रुपये मूल्य के आभूषण लूटने के मामले का रेल पुलिस ने खुलासा कर लिया है. शहर के मेन रोड सट्टी मोड़ के समीप के निवासी और मां लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान के संचालक स्वर्णकार संतोष कुमार का स्टाफ सुमित कुमार और ड्राइवर सतीश कुमार उर्फ फंटूस ने साजिश रचकर लूट की योजना बनायी थी और बड़े ही नाटकीय ढंग से आभूषण हड़प लेने का स्वांग रचा था.
रेल पुलिस ने त्वरित कारवायी कर घटना के एक घंटे के भीतर ही लूटे गये सोने-चांदी के आभूषण को बरामद कर लिया. साजिश में शामिल गिरफ्तार ड्राइवर शहर के ढिबरा पर मुहल्ला और दुकान का स्टाफ गया का निवासी है. बताया गया है कि उक्त स्टाफ विगत पांच वर्षों से ज्वेलरी दुकान में काम कर रहा था जबकि ड्राइवर पूर्व में गाड़ी चलाने का काम छोड़ दिया था और दूसरी बार गुरुवार को ही फिर से स्वर्णकार की गाड़ी चलानी शुरू की थी.
रेल थानाध्यक्ष शकुंतला किश्कू ने बताया कि स्वर्णकार के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तार उक्त दोनों युवकों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. बता दें कि शुक्रवार की रात नौ बजे पलामु एक्सप्रेस ट्रेन से जहानाबाद स्टेशन पर उतरने के बाद लुटेरों के द्वारा आभूषण लूटकर ले भागने और मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत स्टाफ सुमित ने रेल थाने में दर्ज करायी थी. सूचना पाकर स्वर्णकार भी थाने में पहुंचे थे. रेल थानाध्यक्ष के अनुसार पूछताछ के दौरान सुमित ने घटना के तुरंत बाद ही यह बताया कि सतीश उर्फ फंटूश ने उससे आभूषण छीना था.
जेबर ले भागने के बाद फंटूश पुलिस की गतिविधि को समझने के लिए रेल थाने के पास आया था लेकिन निशानदेही पर उसे हिरासत में लिया गया. नगर थाने से सशस्त्र बल उपलब्ध होने के बाद रेल पुलिस ने ढिबरा पर मुहल्ला स्थित फंटूश के घर में छापेमारी कर आभूषण बरामद किया. गिरफ्तार ड्राइवर और स्टाफ ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि आभूषण के लालच में दोनों ने मिलकर लूट का नाटक किया था.
ढिबरा पर मुहल्ला स्थित चालक के घर से जब्त हुए जेवर
रेल थाने में एफआइआर दर्ज, ड्राइवर-स्टाफ गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें