30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसके सिर पर बंधेगा ताज, फैसला आज

नगर निकाय. मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के चुनाव की तैयारियां पूरी ग्रामप्लेक्स भवन में 11 बजे से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया जहानाबाद : शहर में गुरुवार को दिन भर गहमागहमी रही. नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के प्रबल दावेदारों और उनके समर्थक वार्ड पार्षदों के घरों तक […]

नगर निकाय. मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के चुनाव की तैयारियां पूरी

ग्रामप्लेक्स भवन में 11 बजे से शुरू होगी
चुनावी प्रक्रिया
जहानाबाद : शहर में गुरुवार को दिन भर गहमागहमी रही. नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के प्रबल दावेदारों और उनके समर्थक वार्ड पार्षदों के घरों तक कई बार हाजिरी लगाते रहे.
गलियों में मोटरसाइकिलें दौड़ती रहीं. कुछ को सफलता मिली तो कुछ निराश हुए. पार्षदों के सगे -संबंधियों को मान-मनौअल करने का दौर देर रात तक चलता रहा. मुख्य पार्षद पद के लिए सीधे मुकाबले की संभावना गुरुवार की देर शाम तक नहीं बन पायी थी, लेकिन दो खेमे बनाने के प्रयास जारी थे. इस पद के लिए तीन दावेदार दमखम के साथ मैदान में डटे थे और 17 पार्षदों का आंकड़ा जुटाने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे. उपमुख्य पार्षद पद के लिए कई दावेदारों को देखते हुए इसका असर मुख्य पार्षद पद के दावेदार पर पड़ रहा है. किसी एक गुट के द्वारा जो समीकरण बनाये गये हैं, उसमें मुख्य पार्षद पद के तो दावेदार एक ही हैं,
लेकिन उपमुख्य पार्षद के लिए दो-तीन पार्षदों की दावेदारी से पेच फंसा है. सूत्र बताते हैं कि यदि मान-मनौअल कर किसी गुट में एक व्यक्ति के नाम की मुहर उपमुख्य पार्षद पद पर लगायी भी जायेगी तो उसमें भीतरघात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में विरोधी खेमे के दावेदार को बिना मेहनत किये भीतरघात का लाभ मिल सकता है. सूत्र बताते हैं कि जो-जो नगर पार्षद विगत एक सप्ताह से सैर-सपाटे पर गये हुए थे वे वहां से प्रस्थान कर चुके हैं.
शुक्रवार की सुबह हर हाल में वे जहानाबाद शहर में नजर आयेंगे. कुछ पार्षद ऐसे हैं जो समूह में भ्रमण से लौट कर सीधे समाहरणालय परिसर में पहुंचेंगे. आखिरी समय तक पार्षदों को अपने पक्ष में करने के प्रयास किये जायेंगे. उक्त दोनों पदों के लिए किसके सिर पर ताज बंधेगा इसको लेकर सभी 33 वार्डों की जागरूक जनता के बीच उत्सुकता है. चौक-चौराहे और गली -मुहल्लों में चुनावी चर्चा जोरों पर है.
पहले दिलायी जायेगी शपथ
समाहरणालय परिसर स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से चुनावी प्रक्रिया का आगाज होगा. पहले नवनिर्वाचित नगर पार्षदों का समूह में शपथ ग्रहण कराया जायेगा. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी डाॅ नवलकिशोर चौधरी की मौजूदगी में मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन किये जायेंगे. किसी एक पर आम सहमति नहीं बनने पर वोटिंग करायी जायेगी. विजयश्री हासिल करने के लिए उक्त दोनों पदों के किसी भी दावेदार को 17 पार्षदों का समर्थन मत के रूप में लाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें