जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि समीक्षा के क्रम में डीएम के द्वारा सभी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को स्पष्ट तरीके से कहा कि जिले में क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति को लेकर सक्रिय रहें. पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य, विशेष केन्द्रीय सहायता एवं बिहार महादलित विकास मिशन योजना अन्तर्गत कार्यान्वित योजना सहित अन्य किसी योजना में भूमि संबंधित समस्या हो तो इसके निराकरण के लिए संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए इसे दूर करें.
अनुपस्थित कार्य प्रमंडल के अभियंताओं के प्रति जतायी नाराजगी
डीएम ने बैठक में अनुपस्थित कार्य प्रमंडल के अभियंताओं के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अनुपस्थिति रहने से टेक्निकल कमेटी में समुचित समीक्षा बाधित होती है. उन्होंने कार्यकारी एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को यथा शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया. और पूर्ण करायी गयी योजनाओं में उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया. डीएम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगामी बैठक में बिना पर्याप्त कारण के अनुपस्थित अभियंताओं पर कार्रवाई होगी. उनके संबंधित विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा. सभी प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मासिक बैठक के समय से एक दिन पूर्व संबद्ध कार्य प्रमंडल के प्रतिवेदन प्राप्त कर समेकित रूप से उपलब्ध कराएं ताकि समुचित समीक्षा की जा सके. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को जिले के सभी वार्डों में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन व नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया. मौके पर कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, जमुई को नियमित रूप से सड़कों को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. इस दौरान सभी जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, तकनीकी अभियंता, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है