जमुई : जिले के अलीगंज प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की व पिटाई से एक मौत हो गयी. बाइक पर सवार अपराधियों ने राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव को कार्यालय से बाहर बुलाया व गोली मार दी. इससे घटना स्थल पर ही राजस्व कर्मचारी की मौत हो गयी. कर्मचारी को […]
जमुई : जिले के अलीगंज प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की व पिटाई से एक मौत हो गयी. बाइक पर सवार अपराधियों ने राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव को कार्यालय से बाहर बुलाया व गोली मार दी. इससे घटना स्थल पर ही राजस्व कर्मचारी की मौत हो गयी. कर्मचारी को अपराधियों ने सिर में गोली मारी थी.
घटना को अंजाम देकर अपराधियों को भागते देख आसपास के लोगों ने एक अपराधी को पकड़ कर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. जबकि अपराधियों के द्वारा भागने के दौरान की गयी गोलीबारी में सोनखार गांव निवासी श्रवण तांती नामक युवक की मौत हो गयी. श्रवण तांती बहियार में मवेशी चरा रहा था. तीसरा अपराधी थाना क्षेत्र के ही गंगटी गांव की ओर से भागने का प्रयास कर रहा था. जिसे ग्रामीणों ने घेराबंदी कर इसकी सूचना पुलिस
को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस खोजबीन कर रही थी. देर शाम तक अपराधी को लेकर खोजबीन की जा रही थी. मृत राजस्व कर्मचारी नवादा जिला के कौआकोल थाना क्षेत्र के धनियातरी गांव का रहनेवाला था. करीब एक साल से वह अलीगंज में राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. राजस्व कर्मचारी अंबिका यादव इसके पूर्व सोनो प्रखंड में कार्यरत थे. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है.
जमुई के अलीगंज प्रखंड कार्यालय के पास की घटना
भाग रहे तीन अपराधियों में से एक को लोगों ने पकड़ कर पीट-पीट
कर मार डाला
भागने के दौरान अपराधी की गोलीबारी से एक युवक की गयी जान
घटना के बाद जमीन पर
पड़े शव के पास दहाड़ मार कर रोते परिजन.
घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
जयंतकांत, एसपी, जमुई