झाझा. झाझा-किउल मुख्य रेलखंड के बंशीपुर स्टेशन पर स्थानीय लोगों द्वारा धनबाद-पटना इंटरसिटी गाड़ी संख्या 13331/13332, टाटा-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18181/18182 व हावड़ा-अमृतसर बनारस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13049/13050 के ठहराव की मांग को लेकर पांच घंटा शुक्रवार को रेलवे परिचालन बाधित किया गया. परिचालन सुबह के 8:00 बजे से लेकर दिन के 1:00 बजे तक बाधित रहा. इस कारण अप व डाउन लाइन की गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान अप लाइन की गाड़ी झाझा-पटना सवारी गाड़ी बंशीपुर स्टेशन, हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मननपुर, हावड़ा-मोकामा सवारी गाड़ी चोरा स्टेशन पर खड़ी रही.
जबकि डाउन लाइन की दानापुर-टाटा एक्सप्रेस किउल, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस बढ़इया, गया- झाझा सवारी गाड़ी लखीसराय, पटना-धनबाद इंटरसिटी मनकठ स्टेशन पर घंटों खड़ी रही. जबकि बैद्यनाथधाम-किउल सवारी गाड़ी झाझा स्टेशन पर एक घंटा खड़ी रही. रेलवे परिचालन के अस्त-व्यस्त रहने के कारण रेलवे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस बाबत ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर रवि गुप्ता ने बताया कि ट्रेन की ठहराव की मांग को लेकर बंशीपुर स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने धरना दिया था. इसी कारण से रेलवे परिचालन बाधित रही.