अबतक मात्र 24 हजार 150 एमटी की खरीद
Advertisement
जिले में लक्ष्य से काफी कम हुई धान की खरीद
अबतक मात्र 24 हजार 150 एमटी की खरीद 137 पैक्स और 10 व्यापार मंडल के माध्यम से हो रही है धान की खरीद जमुई जिला का निर्धारित किया गया है 43 हजार 8 मैट्रिक टन का लक्ष्य जमुई : जिला को धान खरीद को लेकर दिये गये 43008 मैट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध अबतक मात्र […]
137 पैक्स और 10 व्यापार मंडल के माध्यम से हो रही है धान की खरीद
जमुई जिला का निर्धारित किया गया है 43 हजार 8 मैट्रिक टन का लक्ष्य
जमुई : जिला को धान खरीद को लेकर दिये गये 43008 मैट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध अबतक मात्र 24 हजार 150 मैट्रिक टन धान की खरीद हो सकी है, जबकि धान खरीद को लेकर मात्र सात दिन ही शेष बचे हैं. जानकारी के अनुसार सरकार के द्वारा एक दिसंबर से 31 मार्च तक पैक्स, व्यापार मंडल और सहकारिता विभाग तथा राज्य खाद्य निगम को धान खरीदने का निर्देश दिया गया है.
धान खरीद को लेकर सरकार द्वारा अधिकृत पैक्स,व्यापार मंडल और सहकारिता विभाग तथा राज्य खाद्य निगम के द्वारा किये गये हो-हुज्जत को देखते हुये किसानों ने अपने फसल को वहां बेचने से परहेज किया है. किसान ओम प्रकाश ठाकुर, नरेश ठाकुर, विशुनदेव पासवान, नेपाली राम, मनोहर कुमार, दिनेश सिंह, अनिरूद्ध तिवारी, दिलीप साह, रामाधीन महतो सहित अन्य किसान बताते हैं कि जब जब हमलोगों ने पैक्स या व्यापार मंडल को धान बेचना चाहा तो कभी उनके द्वारा यह कहा गया
कि अभी बहुत नमी है और कभी यह कहा गया कि अभी किसानों को भुगतान करने के लिए हमलोगों के पास रुपया ही नहीं है. जिसके कारण हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इन समस्याओं के समाधान के लिए हमलोगों ने कई बार सहकारिता विभाग और राज्य खाद्य निगम के कार्यालय का चक्कर भी लगाया. लेकिन कहीं भी हम किसनों की बातों को गंभीरता से सुनने का काम नहीं किया गया. अंतत: हमलोगों ने विवश होकर खुले बाजार में अपना धान बेच दिया. अगर सरकार का यही रवैया रहा तो हमलोग पैक्स या व्यापार मंडल को धान देना बंद कर देगें.
क्या कहते हैं जिला प्रबंधक : राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सिद्धेश्वर सिंह बताते हैं कि अभी तक लक्ष्य के विरुद्ध 24 हजार 150 मैट्रिक टन धान की खरीद हुई है और 31 मार्च तक शेष 20 मैट्रिक टन धान खरीदने का प्रयास जारी है. इसके लिए पैक्स और व्यापार मंडल की ओर से कार्य जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement