नैयाडीह में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट
Advertisement
नैयाडीह टीम ने भरतपुर को किया पराजित
नैयाडीह में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट सोनो : प्रखंड के नैयाडीह में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला नैयाडीह क्रिकेट क्लब व फाइव स्टार क्रिकेट क्लब भरतपुर के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद युवा राजद नेता सह विधायक पुत्र विजय शंकर यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि बलराम मंडल व मुखिया पति […]
सोनो : प्रखंड के नैयाडीह में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला नैयाडीह क्रिकेट क्लब व फाइव स्टार क्रिकेट क्लब भरतपुर के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद युवा राजद नेता सह विधायक पुत्र विजय शंकर यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि बलराम मंडल व मुखिया पति हरिशंकर यादव सहित सैकड़ो दर्शकों की उपस्थिति में खेले गए इस मैच में नैयाडीह टीम ने भरतपुर को 70 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया. अतिथियों के हाथों विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान किया गया. खिलाड़ियों व दर्शको को संबोधित करते हुए राजद नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि गांव में भी खेल प्रतिभा छिपी है.
जरूरत है उसे आगे लाने की.कौन जानता है इसी क्षेत्र से कोई होनहार खेल में नाम रौशन करे.उन्होंने आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन से युवकों की खेल प्रतिभा निखार कर सामने आती है साथ ही खेल से आपसी सौहाद्र भी बढ़ता है साथ ही खेल के माध्यम से युवक एकजूट होते है.उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है इसलिए हार से निराश नही होना चाहिए बल्कि सबक लेना चाहिए. उन्होंने ऐसे खेल टूर्नामेंट को बढ़ावा देने पर जोर दिया.बलराम मंडल, हरिशंकर यादव व मो अमजद ने भी लोगो को संबोधित किया.मौके पर कई गणमान्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement