गिद्धौर(जमुई) : थाना क्षेत्र के गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर बंझुलिया ग्राम के पास एक बोलेरो के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक मां-बेटे बताये जाते हैं. लक्ष्मीपुर प्रखंड के ककनचोर पंचायत के सिकटिया गांव निवासी गुरुचरण यादव के पुत्र निरंजन कुमार यादव और उसकी मां हुलिया देवी बाइक पर सवार हो कर जा रही थी.
इसी दौरान एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन की चपेट में आ गये. घटना में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ज्योति कुमार वहां पहुंच कर शव को कब्जे में ले मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं. पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है.