मध्याह्न भोजन. सृजन संवर्द्धन पर कार्यशाला आयोजित
Advertisement
एमडीएम बच्चों का अधिकार
मध्याह्न भोजन. सृजन संवर्द्धन पर कार्यशाला आयोजित मध्याह्न भोजन बच्चों का अधिकार है. इसको लेकर सृजन संवर्द्धन कार्यशाला में सभी िवद्यालय के प्रधानाध्यापक को समय पर खाद्यान्न उठाव करने, राशि निकासी, खाद्यान का सुरक्षित भंडारण करने, लेख संधारण व वाउचर संधारण की जानकारी दी गयी. बरहट : मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मध्याह्न भोजन योजना […]
मध्याह्न भोजन बच्चों का अधिकार है. इसको लेकर सृजन संवर्द्धन कार्यशाला में सभी िवद्यालय के प्रधानाध्यापक को समय पर खाद्यान्न उठाव करने, राशि निकासी, खाद्यान का सुरक्षित भंडारण करने, लेख संधारण व वाउचर संधारण की जानकारी दी गयी.
बरहट : मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत प्रखंड के सभी विद्यालाय के प्रधानाध्यापक, रसोइया व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को लेकर संचालित पांच दिवसीय सृजन संबर्धन कार्यशाल का समापन शनिवार को किया गया.मौके पर मध्याह्न भोजन योजना समिति की प्रभारी सौरभ सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यशाला में मुख्य तौर पर प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के लिए समय पर खद्यान उठाव करने, राशि निकासी, खद्यान का सुरक्षित भंडारन करने, लेख संधारण ,
वंौचर संधारण की जानकारी देने को लेकर किया गया था. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 द्वारा मध्याह्न भोजन का संचालन अनिर्वाय किया गया है तथा स्पष्ट किया गया है कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ भोजन बच्चों का अधिकार है. इसमें छह वर्ष से 14 वर्ष के बच्चे जो विद्यालय में नामांकित है उन्हें भोजन देना है. तथा इसकी निगरानी मोबाईल अधारित दैनिक अनुश्रवण प्रणाली द्वारा किया जाता है. जिसमें विद्यालय के प्रधानों को रिपोर्ट देना अनिर्वाय किया गया है. जिसमें मीनू के आधार पर गुणवत्तायुक्त भोजन बनवाना भी है.साथ ही बताया कि मध्याह्न भोजन का सुरक्षित एवं निर्बाध संचालन पोषक क्षेत्र के बच्चों को विद्यालय के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए है. मौके पर बीइओ रविंद्र कुमार पाठक व अन्य लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement