गिद्धौर : जमुई-झाझा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम के समीप तेज गति से आ रही एक कार की चपेट में आने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की शिनाख्त महात्मा गांधी हाइस्कूल झाझा के छात्र दिनेश कुमार पिता स्व टहल यादव के रूप में की गयी है. वह जिला मुख्यालय स्थित एसपीएस महिला कॉलेज केंद्र से इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर बाइक से वापस लौट रहा था. तभी वह उक्त वाहन की चपेट में आ गया. घायलावस्था में देख आसपास के लोगों ने आनन-फानन में
उक्त युवक को प्राथमिक इलाज हेतु दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. डा श्री कुमार ने बताया कि उक्त युवक को सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं. जिनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु जमुई भेज जा रहा है. घायल छात्र झाझा प्रखंड क्षेत्र के हरना गांव का रहने वाला बताया है. घटना के उपरांत पुलिस उक्त कार को अपने कब्जे में ले मामले की तहकीकात कर रही है.