जमुई : आगामी 14 फरवरी से शुरु होने वाले बिहार इंटर मीडिएट की परीक्षा में 24 हजार 382 परीक्षार्थी 22 केंद्र पर परीक्षा में भाग लेगें.जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षक व वीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया गया है.परीक्षा के भीतर मोबाईल तथा अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.सबसे अधिक परीक्षार्थी की संख्या एकलव्य कालेज परीक्षा केंद्र पर है.डीइओ श्री सिन्हा ने बताया कि कला में 8387,साइंस में 15498 तथा कामर्स में 497 परीक्षार्थी शामिल होगें.उन्होंने बताया कि जिले के जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
उसमें डीएभी स्कूल मनिअड्डा में 2149,प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार में 1645,प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय जमुई में 1663,कन्या मध्य विद्यालय जमुई में 1170,महिला कालेज में 1624,एकलव्य कालेज में 2535,प्लस टू हाई स्कूल सतायन में 1514,सिंगारपुर मध्य विद्यालय में 829,खैरा मध्य विद्यालय में 880,हाई स्कूल में 1229,बालिका हाई स्कूल में 1172,एसबीआएम हाई स्कूल बरहट में 712,मध्य विद्यालय मलयपुर में 822,बालिका हाई स्कूल 858,गिद्धौर विद्या मंदिर
में 1287,अखिलेश्वर हाई स्कूल रतनपुर में 1419,मध्य विद्यालय भजौर में 898,केकेएम कालेज में 1072,मध्य विद्यालय खैरमा में 828,आदर्श मध्य विद्यालय झाझा में 1054 बालिका हाई स्कूल झाझा में 1169 तथा एमजीएस हाई स्कूल झाझा में 908 परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था की गयी है.