जमुई : मुख्यालय के कृष्णपटटी मुहल्ला स्थित किडजी प्ले स्कूल में बुधवार को गणमान्य लोगो की उपस्थिति में सामाजिक वार्तालाप कार्यक्रम किया गया.मौके पर मुख्य रुप से काराधीक्षक राकेश कुमार व सहायक काराधीक्षक मनोज कुमार ने पहुंच कर करीब आधा घंटा तक स्कूली बच्चों के साथ बातचीत कर कर विशेष जानकारी लिया.इस दौरान विद्यालय परिवार के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से अभिवादन किया.
इस दौरान अपने सम्बोधन में काराधीक्षक ने कहा कि कि सामाजिक ताने बाने में पुलिस बल की भूमिका काफी अहम होत है.पुलिस समाज को सुचारू,सुनियोजित और सुगम बनाने में पुलिस की भूमिका काफी करागर होता है.पुलिस को अपना मददगार समझना चाहिए.यह अपराधियों और समाज के अपराधी प्रवृति के लोगों से सुरक्षा भी प्रदान करती है.समाज में शांति कायम करने में इनका बहुत ही अहम योगदान है.इस अवसर पर संचालक सचिराज पदमाकर,प्राचार्य प्रिया भारती,शिक्षिका नीतू कुमारी,सोनाली वर्णवाल,सृष्टि सिन्हा मौजूद थी.