बालू उठाव बंद करवाने को लेकर मड़वा गांव के लोग करेंगे आंदोलन.
Advertisement
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन आक्रोश. प्रतिबंध के बाद भी हो रहा बालू का उठाव
बालू उठाव बंद करवाने को लेकर मड़वा गांव के लोग करेंगे आंदोलन. जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के मड़वा गांव के लोगों ने शुक्रवार को बालू उठाव बंद करवाने को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीण मुरारी मंडल, पप्पू पासवान, दिनेश मंडल, बासुदेव चौधरी, पंकज साव, नरेश चौधरी, विनोद मंडल, चंदन कुमार, […]
जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के मड़वा गांव के लोगों ने शुक्रवार को बालू उठाव बंद करवाने को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीण मुरारी मंडल, पप्पू पासवान, दिनेश मंडल, बासुदेव चौधरी, पंकज साव, नरेश चौधरी, विनोद मंडल, चंदन कुमार, इंद्रदेव पासवान, चुनचुन यादव, गणेश साव,चंदन मांझी, यशोदा देवी, विमली देवी, रमनी देवी, पातो देवी, सुनीता देवी आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे गांव में अवैध रूप में कई महीनों से बालू उठाव हो रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध ढंग से बालू उठाव कर जाते वाहन चालक का तेज गति से वाहन का परिचालन करते हैं. हमलोगों के घार के आगे में कुछ रहता है तो चालक द्वारा उसे हटाने को लेकर रौब से बात किया जाता है.ग्रामीणों ने बताया कि चालक का व्यवहार हमेशा आक्रोशित ही रहता है. बालू ले जाने के कारण गांव का सड़क, खेल मैदान को बालू से भर दिया गया है.
ऐसा करने से मना करने पर इस व्यवसाय में लगे लोगों द्वारा मारपीट भी किया जाता है. ग्रामीणों ने तत्काल अवैध ढ़ंग से बालू उठाव को बंद कराने की मांग करते हुए मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर थे.लोगो ने साफ शब्दों में कहा कि अगर हमलोगों के साथ कुछ भी बुरा होगा तो इसका जिम्मेवार प्रशासन ही होगा. इसकी सूचना पाते ही अवर निरीक्षक अरविंद कुमार वहां पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर थाना ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement