11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे मेगा ब्लॉक

परेशानी. लेट से चलीं लंबी दूरी की कई ट्रेनें ट्रेन के देर से चलने के कारण यात्रियों को परेशािनयों का सामना करना पड़ा. झाझा : जसीडीह-जमुई स्टेशन के बीच गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. इस कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही. जिससे रेलयात्रियों को […]

परेशानी. लेट से चलीं लंबी दूरी की कई ट्रेनें

ट्रेन के देर से चलने के कारण यात्रियों को परेशािनयों का सामना करना पड़ा.
झाझा : जसीडीह-जमुई स्टेशन के बीच गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. इस कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही. जिससे रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दानापुर रेल मंडल द्वारा झाझा-गिद्धौर के बीच 12:45 बजे से 2:45 बजे तक जबकि आसनसोल रेल मंडल द्वारा मधुपुर-जोड़ामो के बीच 1:00 बजे से 4:00 बजे तक पटरियों व ओवर हैड तार को बदलने व अत्याधुनिकीकरण करने के लिये ब्लॉक लिया गया. ब्लॉक के चलते पटना-धनबाद इंटरसिटी गाड़ी संख्या 13332 डाउन झाझा स्टेशन पर लगभग दो घंटे खड़ी रही. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को काफी जिल्लत झेलनी पड़ी. पेयजल से लेकर खाद्य पदार्थों तक की परेशानी रेलयात्रियों को झेलनी पड़ी.
क्या कहते हैं रेलयात्री
रेल यात्री राजेश कुमार, शिवशंकर यादव, जगदेव यादव, सज्जाद अंसारी, नीलेश ठाकुर, मनोरंजन कुमार समेत समेत कई लोगों ने बताया कि एक तो ट्रेन खुद देरी से चल रही है. ऊपर से मेगा ब्लॉक के होने से यात्रा करने में परेशानी होती है. यात्रियों ने कहा कि डाउन में चलनेवाली कई ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. यह ट्रेन सही समय पर चल रही है. जब ब्लॉक लग जाता है तो यह ट्रेन भी लेट हो जाती है. मेगा ब्लॉक के चलते हरिद्वार-हावड़ा कुम्भ एक्सप्रेस, गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस, गया-झाझा सवारी गाड़ी जहां-तहां खड़ी रही. इस दौरान भी रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
इस बाबत स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा ने बताया कि मेगा ब्लॉक रेलवे के कार्य का एक भाग है. रेलवे के संसाधन को विकसित करने के उद्दयेश्य से मेगा ब्लॉक लिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें