जमुई : बिहार स्टेट बीड़ी मजदूर यूनियन के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय जिला कार्यायल में यूनियन के महासचिव शिवशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई.बैठक में उपस्थित यूनियन के सदस्यों को संबोधित करते हुए महासचिव श्री सिंह ने कहा कि नोटबंदी के कारण लाखों लोगों का रोजगार छीन गया है और कई लोग अपना कारोबार छोड़ कर घर की ओर प्लायन कर गये हैं.लाखों की संख्या में ठेका तथा अस्थायी मजदूरों व कर्मचारियों की नौकरी बिना किसी मुआवजे के भुगतान के समाप्त कर दी गयी है.
केंद्र सरकार पहले यह कह रही थी कि यह कदम कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया है.अब वहीं सरकार कह रही है कि यह कदम कैशलेस अर्थव्यवस्था के लिए उठाया गया है.केंद्र सरकार लोगों पर दिन प्रतिदिन नयी नयी पाबंदियां लगा रही है.और जनता के रुपया पर ही शिकंजा कस रही है.सरकार जनता को राहत देने के बजाय व्यवसायिक और कारपोरेट घरानों को मदद पहुंचाने पर लगी हुई है.अगर सरकार ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया तो हमलोग आंदोलन को बाध्य हो जायेगें. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश यादव,उर्मिला देवी,बड़की मुर्मू ,सुषमा देवी,लखी देवी,श्रीकांत पांडेय,रामानंद पासवान,बलराम यादव,शीला देवी,जब्बार मियां,शुभान मियां आदि मौजूद थे.