बरहट : दानापुर मंडल अंतर्गत जमुई रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफाॅर्म पर गुरुवार की सुबह पैनल भवन के पास से शक के आधार पर एक बैग से भरा कछुआ बरामद किया गया. इसके साथ ही एक व्यक्ति को जीआरपी प्रभारी भगवान सिंह ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत श्री सिंह ने बताया कि अवर निरीक्षक अर्जुन प्रसाद चौधरी, सिपाही नंबर 301 चंद्रशेखर सिंह व सिपाही नंबर 165 राजन क्रिकेटा के साथ डाउन प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण कर रहे थे. तभी पैनल भवन के पास रहे बोरा को देखा.
Advertisement
इधर जमुई रेलवे स्टेशन से 25 कछुआ बरामद एक गिरफ्तार
बरहट : दानापुर मंडल अंतर्गत जमुई रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफाॅर्म पर गुरुवार की सुबह पैनल भवन के पास से शक के आधार पर एक बैग से भरा कछुआ बरामद किया गया. इसके साथ ही एक व्यक्ति को जीआरपी प्रभारी भगवान सिंह ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत श्री सिंह ने बताया कि अवर निरीक्षक […]
इधर जमुई रेलवे…
पुलिस को संदेह होने पर वहां पहुंच कर छानबीन करने लगे. बोरा को कब्जे में लेकर उसे खोलकर देखा तो उसमें कछुआ भरा था. इसी दौरान वहां रहे एक व्यक्ति को भी कब्जे में लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह इसे मोकामा व लखीसराय से लाकर अपने घर जा रहे हैं. जीआरपी प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्त में लिया गया व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम शाहिल कुमार सिंह पिता स्वर्गीय लालो सिंह ग्राम मंगोबन्दर थाना खैरा बताया है. पुलिस इसे लकेर छानबीन कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि ये मामला वन विभाग से संबंधित है. इसलिए इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों को दी गयी है. उनके आने के बाद अग्रेतर करवाई हेतु उन्हें सुपुर्द कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement